Sunami Media News

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे

थाना सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.) 
अपराध क्रमांक 1145/2021 धारा 420 भादवि

** नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे 
** आरोपी ने 3,00,000 रू लेकर प्रार्थी को दिया था फर्जी नियुक्त पत्र, 
** आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार 
** नागपुर (महाराष्ट्र) - धमतरी में लूक छिप रहा था आरोपी
 ** करीब डेढ़ वर्षों से फरार था आरोपी
 ** धमतरी से किया गया आरोपी को गिरफ्तार

नाम आरोपी :- नीरज लाल पिता जूलियस लाल उम्र 36 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.

विवरण::- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमति स्वाति पाण्डेय पति सौरभ तिवारी निवासी कपिल नगर सरकण्डा ने दिनांक 10.09.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भाई ऋषभ का परिचय संतोष श्रीवास नामक व्यक्ति से जिला अस्पताल बिलासपुर में हुआ था, जिसने चर्चा दौरान नीरज लाल द्वारा आई.टी.आई. कोनी में नौकरी लगवा देने की बात बताने पर संतोष श्रीवास के माध्यम से जून 2018 में नीरज लाल के निवास स्थान गीतांजली सिटी फेस-2 में नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000 / - रू. नगद दिये उसके बाद नीरज लाल द्वारा भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली का नौकरी के लिये प्रमाण पत्र दिया और बताया कि जे. डी. ऑफिस तृतीय मंजिल कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में स्थाई रूप से तृतीय श्रेणी कलर्क के पद पर आपकी नियुक्ति हो गई तब जे. डी. आफिस पहुंचकर नौकरी के संबंध में पता लगाई तो पता चला कि नीरज लाल द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 3,00,000/- रू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी की पतासाजी विवेचना में लिया गया, आरोपी रिपोर्ट बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी दौरान तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिस पर आरोपी नागपुर महाराष्ट्र एवं धमतरी छ.ग. में आना-जाना कर लूक छिप रहा है, उक्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी पतासाजी के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम भेजने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी नीरज लाल पिता जूलियस लाल उम्र 36 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को धमतरी से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, उनि सत्यनारायण देवांगन, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने