✍️(1)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन मुड पर अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सीएम ने दिए निर्देश कहा कि परियोजना का काम हो पूरा नहीं तो लापरवाही पाए जाने पर नहीं बख्शा जाएगा
मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बदलेगी तस्वीर मुख्यमंत्री देंगे त्रिस्तरीय पंचायत राज जनप्रतिनिधियों को बड़ी सौगात
80 करोड़ लोगों को मिल रहा खाद्यान्न जिसको को लेकर सरकार ने ले सकती है बड़ा फैसला फ्री राशन लेने वालों के लिए सबसे बुरी खबर सुनकर ही माथा पकड़ लेंगे 80 करोड़ लोग
✍️(2)
जिले में अन्नदाता हर मुकाम पर अन्नदाता को मार साहनी पड़ती है वह चाहे आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अन्नदाता कई बार उठाई आवाज लेकिन आवारा पशुओं की समस्या का निदान न होने से अन्नदाता की फसल लगातार आवारा पशुओं द्वारा किया जा रहा बर्बाद अन्नदाता होता जा रहा कंगाल
जिले में खरीदी केंद्रों में भी अन्नदाता की समस्या जब बढ़ती है तो अन्नदाता के पास सिर्फ गुहार लगाना ही हाथ लगता है क्योंकि सरकार की योजनाएं हैं उस योजनाओं को अन्य दाताओं को लाभ नहीं मिलता है जिसे अन्नदाता कई बार प्रशासन से लगाता है गुहार
वही जब अन्नदाता ओं से सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो अन्नदाता द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि हम लोगों को एम एस पी पर आज भी रेट नहीं मिल रहा है
✍️(3)
और सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि किसानों का 2 गुना आए हो गई है अब सवाल इस बात का है कि जब हम लोगों को एमएसपी के आधार पर रेट नहीं मिल रहा है
तो 2 गुना हमारी आमदनी कहां से बढ़ी महंगाई इतना ज्यादा बढ़ चुकी है कि खाद बीज कीटनाशक दवाई एवं बिजली हर सामान आसमान छू चुका है
और अन्नदाता की फसल आज भी एमएसपी का रेट नहीं मिल रहा है जिसे हम किसान आज भी बहुत पीछे हैं और अगर सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बनाती है तो हमारी कमर टूटती रहेगी और हम गुहार लगाते रह जाएंगे हमारा उत्थान नहीं होगा
✍️(4)
जिले में अटरिया से सरैया पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क का सरकार द्वारा बनाया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के लिपा पोती के वजह से प्रधानमंत्री सड़क घटिया निर्माण हो रहा है
वही जब प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब से चर्चा करने की कोशिश की गई तो जवाब देने से मुंह मोड़ते हुए नजर आए
वास्तव में जब प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य होता है उस समय प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं फील्ड ऑफिसर कि कहीं न कहीं लापरवाही की वजह से प्रधानमंत्री सड़क ठेकेदार घटिया निर्माण करने की वजह से गांव एवं राहगीरों को भुगतना पड़ता है
क्योंकि प्रधानमंत्री सड़क जल्दी ही टूट फूट कर उखड जाती है और प्रधानमंत्री सड़कों पर गिट्टी गिट्टी नजर आती है और जल्दी ही गड्ढों में हो जाती है तब्दील और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी हो जाते हैं कुंभकर्णी निद्रा में
✍️(5)
आज आम आदमी पार्टी मऊगंज कार्यकर्ता बैठक हुई आम आदमी पार्टी के उमेश त्रिपाठी ने गांव-गांव में जाकर लोगों से चौपाल लगाकर सभी से किए विचार-विमर्श जिसमें कार्यकर्ता का उत्साह और जोश देख त्रिपाठी जी गदगद हुए और बोले यह कार्यकर्ता की जीत है और अपने कार्यकर्ताओं के बीच में एक सिपाही बनकर रहूंगा
जब सांसद विधायक को वेतन पेंशन मिल सकती है तो जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच उस सरपंचों को भी पेंशन व वेतन मिलनी चाहिए इसमें भी समानता का अधिकार लागू हो
जिले भर की स्वास्थ्य ब्यवस्था जिस तरह से चरमराई हुई है यह बात सब जानते हैं आज हालात यह है कि अगर बीमार हो गए और चिकित्सक मिल गये तो बल्ले बल्ले और बच गए तो ईश्वर का धन्यवाद अवश्य करें,
यही क्रम में कल 18 दिसंवर को एक लाडली बेटी की मौत प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र मनिकवार के दरवाजे पर दम तोड दिया वजह ग़रीबी थी वरना ये भी निजी चिकित्सालय में सेवाएं ले सकते हैं,,इस घटनाक्रम के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एन मिश्रा ने संज्ञान में लेते हुए जांच में लिया
और चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो मनिकवार मे पहुंच कर तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे वहीं घटना दिनांक को केन्द्र में ताला कौन लगाया और इसकी सूचना किसको दी, जबकि हड़ताल में संविदा कर्मियों ने हड़ताल की सूचना खण्ड चिकित्सा अधिकारी रायपुर कचुलियान को नहीं दी, और हड़ताल पर कौन कौन वहीं पदस्थ चिकित्सक डॉ आशुतोष पटेल का भोपाल में 12 से 16 दिसंबर तक प्रशिक्षण में शामिल थे
लेकिन 17,18 दिसंबर को आखिर कहां भटक गए जबकि पूरे प्रदेश में मालूम था कि संविदा कर्मी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं फिर इतनी बड़ी लापरवाही वाह वाह, एक जान ही तो गई है साहब लेकिन एक मां का कलेजा ही निकल गया है अब जांच होगी और लापरवाहियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया जाएगा