Sunami Media News

बिलासपुर माइनिंग इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड (बोरी फैक्ट्री ) ग्राम पंधी में पावर पैनल का केबल वायर चोरी करने वाले आरोपीयो को 24 घंण्टे के अंदर सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार।


थाना- सीपत

अप. क्र 540 / 22

जिला-बिलासपुर (छ.ग.)

धारा - 381, 34, 411 भादवि

बिलासपुर माइनिंग इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड (बोरी फैक्ट्री ) ग्राम पंधी में पावर पैनल का केबल वायर चोरी करने वाले आरोपीयो को 24 घंण्टे के अंदर सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीयो एवं चोरी का समान खरीदने वाले कबाडी से केबल वायर, नगदी रकम 29500रू जप्त किया गया।

● • नाम आरोपी- 1-प्रमोद सूर्यवंशी पिता सुखीराम सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी पंधी थाना सीपत आशीष यादव पिता दिलेश यादव उम्र 21 साल निवासी लगरा थाना सरकंण्डा विक्की साहू पिता भागवत साहू उम्र 21 साल निवासी चिंगराजपारा सरकंण्डा थाना सरकंण्डा । विधि से संघर्षरत बालक ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनॉक 29.11.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पावर पैनल एवं उसमें लगने वाला पावर केबल 40 मीटर किमती 60,000रू को लाकर फैक्ट्री में रखे थे जिसे दिनॉक 29.11.2022 के सुबह 10.00 बजे के आस पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के कारण फैक्ट्री में लगे सीसी टीव्ही फूटेज के आधार पर संदेही प्रमोद सूर्यवंशी, आशीष यादव, एवं एक अन्य नाबालिक के विरूध्द अपराध पंजीबद कराया गया जिसकी सूचना श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर ( भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर महोदय को सूचना देकर मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम गठित कर मशरूका एवं संदेही आरोपीयो का पतासाजी किया जा रहा है, दौरान पुछताछ संदेही प्रमोद सूर्यवंशी, आशीष यादव,एवं एक अन्य नाबालिक के द्वारा चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये हुए केबल को 30000रू में मोपका कबाड व्यवसायी के यहाॅ बेचना स्वीकार करने पर आरोपीयों से बिक्री कर बाटे हुए रकम 29500 रूपये एवं कबाड व्यवसायी विक्की साहू से चोरी गये मशरूका 40 मीटर कापर का पावर पैनल केबल वायर को बरामद कर आरोपीयो को दिनॉक 30.11.2022 को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दिनांक 01.12.2022 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, प्र. आर. 666

विजय शर्मा, प्र. आर. 758 गजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 1039 धर्मेन्द्र कश्यप, आर. 550 प्रमोद केंवट की विशेष भुमिका रही।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने