Sunami Media News

*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुबह की पांच फटाफट खबरें*

✍️(1)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी 81लाख के हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ किसान मजदूर एवं छात्राओं को  योजनाओं से मिलेगा  राहत

मध्यप्रदेश में अब 10, हजार स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे आदर्श मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश जल्द ही मरीजों की समस्या का सरलता से होगा निदान
✍️(2)
मध्यप्रदेश में अब किसानों के लिए काम की खबर धान की खरीदी शुरू यह रहेंगे नियम कई सुविधाएं अन्नदाता ओं के लिए तैयार की गई है और ₹2040 प्रति कुंटाल के हिसाब से किसानों की धान खरीदी की जाएगी जिसे किसानों को बेहतर लाभ एवं राहत मिलेगी किसानो के आधार  के माध्यम से सीधेखाता  मे जाएगी राशि 

मेडिकल संचालकों की रखना होगा नारकोटिक्स दवाइयों का रिकॉर्ड यानी सभी मेडिकल में रजिस्टर मेंटेन करना पड़ेगा साथ में अगर नशीली पदार्थ की दवाइयां बिक्री की जाएगी तो मेडिकल पर भी हो सकती है कारवाही अथवा नशा करने वाले पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ भी होगी कार्यवाही

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की बड़ी तैयारी होमगार्ड जवानों को मिलेगा राहत एवं अब उनकी भी रोजी-रोटी बेहतर बन सकती है
✍️(3)
मध्यप्रदेश में रोजगार  के लिए खुली तिजोरी एमपी में जेल प्रहरी वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर बंपर भर्ती साथ में बेरोजगारो को मिल सकता है राहत कई सालों से आस लगाए बैठे बेरोजगार उनकीआस  हो सकती है पूरी

मध्यप्रदेश में अब 15 जिलों में इंदौर संभाग उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में दिसंबर से नहीं बांटे जाएंगे बिजली के बिल क्योंकि मोबाइल पर ही बिल उपभोक्ता के हो जाएगा उपलब्ध बिजली विभाग में जो बिल का वितरण होता था वह इन जिलों में हो जाएगा बंद उपभोक्ता की समस्या का सरलता से होगा निदान अपने मोबाइल पर ही देख  सकते हैं उपभोक्ता 
✍️(4)
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत नईगढ़ी जनपद क्षेत्र में विकास ढूंढो पदयात्रा के दौरान विकास के नाम पर सभी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की गूंज उठा  जहां पर भ्रष्टाचारियों के संगठित गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों की राशि को हजम कर लिया है पदयात्रा के दौरान देखने में आया कि जनता में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज वंचित कराह रही आम जनता

गरीब बेवा महिला की संपत्ति हड़पने का सरहंग  कर रहे प्रयास न्याय के लिए 3 महीने से महिला राजस्व विभाग और पुलिस विभाग में लगा रही चक्कर लेकिन बेवा महिला को कहीं नहीं दिख रही राहत मिलने की संभावना अब आम जनता का एवं गरीब परिवार के लोगों का काम कहां हो जहां  लगाए गुहार  जिससे आम जनता एवं गरीब की समस्या का सरलता से हो निदान

जिले में शिक्षा विभाग में एवं महिला बाल विकास परियोजना में रसोईया अपने मानदेय के लिए कई महीनों से भटक रही है लेकिन उनकी मानदेय अधिकारी एवं फील्ड ऑफिसर के मनमानी के वजह से रसोईया आज भी दर-दर भटकती नजर आ रही है पुरानी रसोईया का भुगतान तो किया नहीं गया और नई रसोईया का कर दिया जा रहा है नियुक्ति बेचारी बेसहारा रसोईया मेहनत करने के बाद भी उनका मानदेय नहीं मिला जिससे वह दर-दर भटक रही है

 कभी कार्यालय का चक्कर काट रही है तो कभी गांव के आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी से लगा रही गुहार लेकिन नहीं सुनी जा रही है  रसोईया का आवाज
✍️(5)

जिले में आज भी अन्नदाता रवि और खरीफ फसल में इस महंगाई के तौर पर अनाज तो बोता  है लेकिन आवारा पशुओं के आतंक के वजह से अन्नदाता को फसल काटने की नहीं होती है रोजी

 जबकि सरकार द्वारा पंचायतों में गौशाला निर्माण तो करवा गया है लेकिन पंचायत एवं ब्लाक और जिला के अधिकारी के मनमानी के वजह से उन गौशाला में पशुओं को नहीं रखा जा रहा है 

जिसके उपरांत अन्नदाता ओं की फसल लगातार बर्बाद होती जा रही है और अन्ना दाता बर्बाद होता जा रहा है साथ में सड़कों पर भी आम जनता एवं राहगीरों की जिंदगी दांव पर लगी दिख रही हैसिर्फ आवारा पशुओं के आतंक से घटनाएं भी हो रही है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने