Sunami Media News

Sonali Phogat Murder Case: PA सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह, साजिश रचकर की थी हत्या ।


सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह, साजिश रचकर की थी हत्या।

 
Sonali Phogat Murder Case‼️ सोशल मीडिया स्टार व भाजपा नेत्री रह चुकी सोनाली फोगाट हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा है कि साजिश के तहत सोनाली की हत्या की गई थी। गोवा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हिरासत में सख्ती से पूछताछ के दौरान सुधीर सांगवान अपना गुनाह कबूल किया है।
सोनाली को गोवा लाने की रची थी साजिश
पुलिस की सख्त पूछताछ में सुधीर सांगवान ने साजिश रचने की बात कबूल करते हुए कहा कि उसने सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने साजिश रची थी। उसने पुलिस को बताया कि गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना साजिश की योजना थी
 
 
गोवा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गई थी। इस बड़े खुलासे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आला पुलिस अफसरों को जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। गोवा पुलिस ने इस केस से संबंधित में अधिकांश जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं। गोवा पुलिस का दावा है कि जुटाए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट में सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने में काफी मदद मिलेगी।
 
 
इस बीच खबर है कि गोवा पुलिस कुछ जरूरी जांच के लिए सुधीर सांगवान के घर भी जा सकती है। सुधीर सांगवान का घर रोहतक में है, जहां आज गोवा पुलिस पूछताछ के लिए जा सकती है। सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह आज रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे। गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। सोनाली के शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे। इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने