एथलेटिक्स में बिलासपुर का नाम रोशन कर रहे बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत के छात्र
बिलासपुर शहर के बाल भारती पब्लिक स्कूल , एन.टी.पी.सी. सीपत के छात्र अनुज कुमार वंशकार ने एथलेटिक्स के क्षेत्र में नगर एवं राज्य का नाम रोशन किया है । हाल ही में सपन्न 33 वीं वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन अति उत्तम रहा । 7 अगस्त 2022 में जिला एथलेटिक्स संगठन दवारा आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य भाला फेंक प्रतियोगिता में इन्होंने 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही बहतराई खेल परिसर में आयोजित संभागीय शालेय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ एवं गोला फेंक के 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रतियोगिता में अनन्या सृष्टि भोई ने गोला फेंक के 17 वर्ष बालिका • वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी उच्चतम लक्ष्य हासिल करने की कामना की
