बिलासपुर । स्वयं रक्तदान करते हैं और युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं घनश्याम श्रीवास ।
मैं खुद पर गर्व नही अभिमान करता हू नही देख सकता तड़पते किसी को केवल इसलिए रक्तदान करता हू आइये हम सब मिलकर करेंगे रक्तदान और देंगे किसी को जीवन दान* ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देख कर रक्तदान के लिए हुए प्रेरित।
तखतपुर वर्ष 2014 से आज तक रक्तदान के क्षेत्र में तखतपुर के हजारों की संख्या में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर जरूरतमंदों को सहयोग करना ही नही नगर के युवा समाज सेवी घनश्याम श्रीवास ने अपना लच्छ बना लिया है सत्र 2014 में एक महिला ब्लड़ के लिए भटक रही थी अस्पताल में ब्लड़ को लेकर आ रही थी समस्याओं को देख मन मे आया विचार की क्यो न लोगो से रक्तदान कराया जाए |_
_इसी सोच ने एक नई दिशा दी और घनश्याम श्रीवास ने जरुतमन्दों को रक्त देना शुरू किया !उन्होंने अब तक स्वयं ही 18 जरुतमन्द लोगों को रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाई है,_
_अब पूरे छेत्र में घनश्याम श्रीवास का नाम अपरिचित नही है रात हो या दिन वे हर समय जरुतमन्दों को रक्तदान कराने के लिए जुटे रहते है !यही नही वे अस्पताल में भी जरुतमन्दों को हर संभव सहायता करने के लिए उपलब्ध रहते है,चाहे वह ब्लड़ टेस्ट कराना हो या फिर अन्य कोई टेस्ट या फिर चिकित्साको से सम्पर्क कर उन्हें ईलाज उपलब्ध कराना ही हो सदैव ततपर रहते है,_
_घनश्याम श्रीवास ने अकेले ही जरुतमन्द लोगों को मददत करना शुरू किया और धीरे धीरे उनकी इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर लोग उनसे जुड़ते गए !_ _अगर हर व्यक्ति हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करें तो खून की कमी से किसी की जान नही जाएगी, विशेष :-रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है वजन कंट्रोल में रहता है कैंसर जैसी बीमारियों का जोख़िम कम होता है,ब्लड़ डोनेशन से आप किसी जरुतमन्द मरीजों की जान बचा सकते है! आज करवा बन गया है युवा स्वंय होकर उनसे जुड़ने लगे और रक्तदान का एक रिकॉर्ड कायम करने लगे कि घनश्याम श्रीवास को प्रेरणा से अनेक युवाओं ने रक्तदान करना शुरू कर दिया है कोई भी जन्मदिवस ही या अन्य शुभ अवसर हो युवाओं द्वारा रक्तदान कर यह मनाया जाता हैं इसके प्रेरणा स्रोत संदीप यादव मनोज आकाश यादव पप्पू साहू रमेश साहू ओंकार साहू दुर्गेश साहू कैलाश धृरी अजय श्रीवास कीर्ति जायसवाल राहुल श्रीवास अभय पांडेय कुशाल सोनकर आदि अनेक युवाओं घनश्याम श्रीवास से प्रेरित होकर रक्तदान का आयोजन करते है |_