✍️(1)
*रीवा मऊगंज हनुमाना मे पूर्व विधायक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जनता की समस्या का निराकरण करने की माग और वही पूर्व विधायक ने महंगाई के विरोध मे जन समस्या को लेकर जन आंदोलन और हनुमाना तहसील में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे साथ में पूर्व विधायक ने अन्नदाता ओं के लिए जो की अल्प वर्षा की वजह से किसान अपनी खेती का वोइनी नहीं किए हैं इस मुद्दे को लोग लेकर उन्होंने कई मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
✍️(2)
*कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा कहां गोठानो में हो व्यवस्थित गोबर खरीदी नोडल अधिकारी पूरी सतर्कता से करें जिम्मेदारी का निर्वहन*
✍️(3)
*रीवा जिले में शासकीय स्कूलो में साईकिल कंपनी ने घटिया साईकिल का वितरण में मिली छात्रा को खराब साईकिल घसीटते हुए अपने घर ले जाते हुए दिखी और अब सवाल इस बात का है कि शिक्षा विभाग के ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारी क्या साईकिल वितरण में जानकारी उपलब्ध हैं कि सायकल कंपनी घटिया दे रही है या बेहतर क्वालिटी के सामान लगा कर क्या कंपनी वालों ने छात्र और छात्राओं को साइकल शिक्षा विभाग को कंपनी वाले घटिया साइकल सौंपे हैं क्योंकि अब यह सवाल छात्र और छात्राएं उठा रहे है सवाल कि घटिया साइकल होने की वजह से हम सब छात्र और छात्राएं को मुश्किल से स्कूल से घर आने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है*
✍️(4)
*रीवा जिला में अल्प वर्षा होने की वजह से किसानों ने नहीं वो पाई खेती वही मऊगंज बेलहा बांध का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा काम वही जब मऊगंज सिंचाई विभाग एसडीओ से बेलहा बांध के बारे में चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है जिसे अब उसकी प्रक्रिया चालू है लेकिन अब सवाल इस बात का है कि अन्य दाताओं के लिए बांध तो सरकार द्वारा बनाया गया जा रहा है लेकिन ठेकेदार अधूरे ही काम को छोड़कर भाग रहे हैं*
✍️(5)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज के अंतर्गत ऊधौपुरवा पंचायत का एक सबसे बड़ा खुलासा ग्राम पंचायत की आम जनता योजनाओं के लिए दर-दर भटकती हुई नजर आ रही है लेकिन मऊगंज के फील्ड ऑफिसर एवं इंजीनियर साहब कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर और सवाल इस बात का है कि जब ग्राम पंचायत में जाकर आम जनता एवं वरिष्ठ जनों से पंचायत के विकास के बारे में चर्चा किया गया तो ग्राम वासियों ने अपने शब्दों में कहा कि वास्तव में ऊधौपुरवा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक सचिव एवं फील्ड ऑफिसर की मनमानी की वजह से ग्राम पंचायत का हो रहा है बंटाधार*