*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच बड़ी खबरें*
✍️(1)
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लंपी वायरस के नियंत्रण के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की*
*बैठक में पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल सहित मुख्य सचिव तथा पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे*
*सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश*
✍️(2)
*रीवा कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में रीवा जिले के सभी बैंक के अधिकारियों एवं प्रशासनिक जिले के अधिकारियों*
*रीवा कलेक्टर सांसद अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ समीक्षा बैठक हुई*
*चाकघाट बॉर्डर पर भारत पेट्रोल पंप में ईंधन लेने गई कार शॉर्ट सर्किट की वजह से जलकर हुई खाक*
*स्थानीय लोगों के साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू*
✍️(3)
*धरती के भगवान की शर्मनाक करतूत परिजनों ने हाथ जोड़े गिड़गिड़ाए लेकिन नहीं पसीजा डॉक्टर का दिल*
*रीवा जिला के जनपद पंचायत गंगेव का फिर हुआ खुलासा कई लाखों का फर्जी भुगतान जनपद सीईओ उपयंत्री पूर्व सरपंच सचिव व अन्य अफसरों से होगी वसूली*
*जिला पंचायत सीईओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किया वसूली का आदेश बिना निर्माण के हुआ भुगतान*
✍️(4)
*सिंगरौली में एनसीएल बना रही है स्वच्छता सप्ताह का मजाक*
*जबकि सरकार द्वारा हर जगह स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन सिंगरौली एनसीएल स्वच्छता के नाम से मजाक*
*बालाघाट में मधुमक्खियों का कहार नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए घायल एक की हुई मौत*
✍️(5)
*जिले में एन एच में बना रहता है आज भी आवारा पशुओं का झुंड इस पर रोकथाम को लेकर कलेक्टर के आदेश की सीधे अवहेलना*
*रीवा में अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरा निगम और यातायात पुलिस का अमला विरोध के बीच हुई कार्यवाही*
*शहर के रसिया मोहल्ला सिरमौर चौराहा सहित खुटेही से हटाया गया अतिक्रमण*