बारनवापारा वन अधीक्षक आनंद कुदरया नियुक्त हुए हैं जांच अधिकारी.......
जांच में विलंब होने से नियुक्त अधिकारी पर उठ रहे हैं सवाल........
बलौदाबाजार। विभाग की संरक्षण कहे या उदासीनता वन-अधिकार पत्र में जमीन नाप-जोक के नाम पर ग्राम तालाझर के ग्रामीणों से लाखों रुपयों की अवैध उगाही करने वाले वन-रक्षक महेश चेलक पर ठोस कार्यवाही नहीं होने से गांव वालों का शासन पर से भरोसा उठता प्रतीत होता है।अब इस पूरे मामले की जांच के लिए वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार ने अपने कार्यालय शिकायत पत्र क्रमांक/2113 ब.बा. दिनांक 29/07/2022 के संबंध में अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य को वन ग्राम-तालाझर के निवासियों को वन-अधिकार पट्टा के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध उगाही के लिए मजबूर करने लिए वन रक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने एवं प्राप्त शिकायत की जांच कर तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन तय सीमा-भीतर के तहत वन मंडल बलौदाबाजार कार्यलय को सुनिश्चित करने को कहा है।वही गाँव वालों ने इस पूरे मामले में नियुक्त जांच अधिकारी द्वारा अब तक कोई जांच कार्यवाही नहीं करने से नाराजगी और वन-रक्षक को बचाने की शंका जाहिर की है।वही इस संबंध में नियुक्त हुए जांच अधिकारी वन-अधीक्षक आनंद कुदरया के कहा कि तालाझर गांव जाने के लिए अभी रास्ता ठीक नहीं है कई जगह रास्ते अवरुद्ध है बरसात का समय है मैं जाऊंगा तालाझर गांव जांच में प्रत्यक्ष मौजूदा स्थल निरीक्षण गांववालों और वन-रक्षक के मध्य जांच होगी जांच के बाद दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।.….