Sunami Media News

छत्तीसगढ़ । हम आपकी हर जायज़ मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी है आम आदमी पार्टी ।

हम आपकी हर जायज़ मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े है - आप* - कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष , आप।


हम आपकी हर जायज़ मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े है - आप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में सरपंच हड़ताल पर है। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के सरपंच संघ की सभी 13 सूत्रीय मांगों को समर्थन देते हुए मजबूती से सरपंच संघ के साथ खड़े होने का पूर जोर समर्थन करती है।

कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि संघ के आह्वान पर सभी जनपद पंचायतो मे दिनांक 22 अगस्त से हड़ताल जारी है।प्रदेश की जनपद पंचायत के सभी सरपंचों ने छत्तीसगढ़ शासन से आग्रह किया कि प्रदेश स्तरीय सरपंच संघ की सभी 13 सूत्रीय मांगें जायज हैं व इसे अति शीघ्र पूरा करें। इसके पूर्व सरपंच संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी मांगो के सन्दर्भ मे विगत 10 अगस्त से प्रदेशभर के सरपंच रायपुर मे इकठ्ठा होकर शांतिपूर्ण रैली निकलकर रायपुर मे ज्ञापन सौंपा गया था। परन्तु सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नही करने पर लगातार 11 दिनों से प्रदेशव्यापी हड़ताल की जा रही है। अगर मांगो को शीघ्र शासन द्वारा पूरा नही किया गया तो 10 सितम्बर को रायपुर मे प्रदेश स्तरीय संघ द्वारा महाधरना की भी चेतावनी दी गई है। 


सरपंचों के हड़ताल पर जाने से  अर्थव्यवस्था में बहुत दिक्कत आ रही है। 


सरपंच का मानदेय 20हजार,उपसरपंच का 10 हजार व पंचो का 5हजार, मनरेगा में मैटेरियल भुगतान हर माह 3मे करने व योजना राशि 2 लाख करने , मनरेगा में मटेरियल के पूर्व 40% की  अग्रिम भुगतान किया जाये, सरपंच का  कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, जैसी प्रमुख मांगे है जिन्हे सरकार ने पूरा करना चाहिए।

हम सरकार से फिर से मांग करते है कि सरपंच संघ की मांगो को मानकर उन्हें मानदेय दिया जाना चाहिए जिससे गांव के लोग ज्यादा त्राहि त्राहि न हो कर सुचारू रूप से रह सके क्योंकि सरपंच के हड़ताल पर जाने से हर गांव की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।

अंत में कोमल हुपेंडी ने कहा कि अब तो गांव गांव में लोग ऐसा सोच रहे है की अब आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनेगी तभी प्रदेश की सभी समस्याओं का हल निकलेगा 


बस कुछ महीने और आम आदमी पार्टी प्रदेश की जन साधारण जनता के अधिकार के लिए  सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी और आने वाले दिनों में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास करेगी। बदलबाे हर गांव, बदलबो छत्तीसगढ़ ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने