बिलासपुर । कमरे में घुसकर छात्रों का मोबाइल नकद ले गया चोर, पुलिस कर रही है मामले की जांच।
छात्रों ने पतासाजी की तो एक युवक मोबाइल लेकर घूम रहा था। मांगने पर उसने मोबाइल वापस नहीं किया। इस पर छात्रों ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की। इस पर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है।
शुक्रवार की रात वे कमरे का दरवाजा बंद कर अपने साथियों के साथ सो रहे थे। शनिवार की सुबह चार बजे वे पढ़ाई करने के लिए जागे। इस दौरान उनका और साथियों का मोबाइल गायब था।
साथ ही उनके जेब से 15 सौ स्र्पये नकदी रकम भी गायब था। चोरों ने दरवाजा खोलकर उनका मोबाइल और नकदी रकम पार कर दिया था।
छात्रों ने अपना मोबाइल वापस मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर छात्रों ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की। इस बीच युवक ने मोबाइल बंद कर दिया।
छात्रों की शिकायत पर कोनी पुलिस ने चोरी का जुर्म दर्ज कर लिया है। इस बीच युवक अपने ठिकाने से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Tags
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews