सुनामी समाचार मीडिया पांच बड़ी खबरें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ।
✍️(1)
*रीवा जिला के अंतर्गत देवतालाब मुख्यालय देव तलाव में सोनबरसा में प्राथमिक पाठशाला चौका सोनबरसा क्रमांक 1 की हालत आप देख सकते हैं सड़क चलने लायक नहीं है रास्ता बनी नहीं है और आम जनता के साथ साथ पानी के अंदर मजबूर होकर बच्चे सोनबरसा क्रमांक एक में प्राथमिक पाठशाला एक से पांच तक के बच्चे पढ़ने जाते हैं और अब सवाल इस बात का है कि देवतालाब ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर जनता और बच्चों की ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारी को नहीं दिख रहा हैं वहीं जिला के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई तो जिला शिक्षा अधिकारी भी जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं अब सवाल इस बात का है कि जब जिला के अधिकारी जवाब देने से पीछे हट रहे हैं तो ब्लॉक के अधिकारी तो कार्यालय में कम ही नजर आते हैं*
✍️(2)
*रीवा में सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल होगी हाईटेक* *बेहतर सुविधाएं देने दिल्ली हैदराबाद*
*बेंगलूर की टीम कर रही सर्वे* *केंद्र सरकार के निर्देश पर अस्पतालों की सुविधाओं के आधार पर रैकिंग जारी करने का कराया जा रहा सर्वे*
✍️(3)
*रीवा जिले जनपद पंचायत हनुमाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खटखरी में जनता की राशि को सरपंच रोजगार सहायक सचिव डकारने के फिराक में लेकिन जनता ने किया खुलासा और अधिकारी और फील्ड ऑफिसर का फुला पाँव जनपद पंचायत हनुमना के सीईओ से जब खटखरी के जांच के बारे में अधिकारी से चर्चा किया गया तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि कमेटी बनाकर जांच के लिए सौंप दिया गया है और कमेटी जांच कर चुकी है परंतु अभी तक हमारे पास जांच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा अब सवाल इस बात का है कि जनपद पंचायत हनुमाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खटखरी का मामला है और हनुमाना और खटखरी का दूरी करीबन 20 से 25 किलोमीटर है लेकिन इसके बावजूद भी जनपद पंचायत हनुमाना के अधिकारी के पास नहीं पहुंची जांच यह सवाल आम जनता कर रही है*
✍️(4)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत उधौपुरवा ग्राम पंचायत में चबूतरा के नाम से राशि का भुगतान किया गया है लेकिन स्थल पर कहीं कुछ नामोनिशान नहीं है वही जब ग्राम वासियों से ग्राम पंचायत के विकास के बारे में चर्चा किया गया तो ग्राम वासियों ने अपने शब्दों में कहा कि उधौपुरवा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक और सचिव की मनमानी रवैया के वजह से ग्राम पंचायत में विकास तो नहीं हुआ है लेकिन योजनाओं में खूब सफेदा लगा गया है अपने शब्दों में ग्रामीणों ने कहा कि नाली के नाम पर राशि का भुगतान तो दिख रहा है लेकिन नाली कहीं नामोनिशान नहीं है वही उधौपुरवा ग्राम पंचायत की आम जनता एवं वरिष्ठ जनों अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत अधिकांश पंचायतों में पंच परमेश्वर की राशि को सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपनी राशि बनाकर केवल कागज के पन्नों में लिखा है*
✍️(5)
*रीवा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पन्नी के एक विधवा महिला ने अपनी व्यथा को लेकर जनपद पंचायत में भटकती हुई नजर आ रही है वही ग्राम पंचायत पन्नी के सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी रवैया के वजह से विधवा महिला भी योजनाओं से वंचित दर-दर खा रही ठोकर वही मऊगंज जनपद पंचायत के सीईओ से जब इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो मऊगंज सी ओ भी गोलमोल का जवाब देते हुई नजर आए अब आखिर ग्राम पंचायत की आम जनता अपनी व्यथा और समस्या कहां सुनाएं जब ब्लॉक के अधिकारी आम जनता की समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि मऊगंज जनपद पंचायत एई साहब का खुलासा लगातार हो रहा है और मऊगंज जनपद पंचायत के सीईओ कुभकर्णी निर्दा मे*