पिंक शरारा में दिखीं ‘बेबी डॉल’, सनी लियोन की खूबसूरती को निहारते रहे फैंस।
बोल्ड अंदाज से जानी जाने वाली सनी लियोन की ट्रेडिशनल आउटफिट ने सबको मोहित कर लिया है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वा.रल हो रही हैं.
सनी लियोन ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सूट में तस्वीरों को शेयर किया है. उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना इतना आसान नहीं होगा. सनी लियोन ने कैप्शन लिखा- गणपति अटायर. लव्ड इट.
फैंस भी सनी लियोन के शरारा लुक पर फिदा हो गए हैं. हर कोई उन्हें हार्ट की इमोजी कमेंट बॉक्स में ड्रॉप कर रहा है. फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.