Sunami Media News

एक और भ्रष्ट पटवारी रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार ,, जल्द ही भ्रष्ट राजस्व अधिकारियो की होगी गिरफ्तारी ,,

एक और भ्रष्ट पटवारी रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार ,, जल्द ही भ्रष्ट राजस्व अधिकारियो की होगी गिरफ्तारी ,,


श्याम पाठक,

रायपुर। कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद आवाम ने सोचा था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कम होगा परन्तु उल्टा हुआ। कका के राज मे भ्रष्टाचार सर पर चढ़ कर बोल रहा है। वैसे देखा जाए तो समय समय पर एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर कारवाही किया है। रायपुर 
 एसीबी की टीम ने राखीगांव के भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पैतृक संपत्ति का नामांतरण करने के लिए 9 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एसीबी यूनिट रायपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी प0ह0नं0 22. राखीगांव तहसील – कुरूद, जिला धमतरी. छ.ग. को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उसके दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतृक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव पटवारी, प0ह0न0 22. राखीगाव, तहसील – कुरूद, जिला-धमतरी. छ.ग. के द्वारा कुल 25,000/- रूपये की मांग की गई थी। जिसमें से पटवारी ने प्रार्थी से पूर्व में ही 12,000/- रूपये ले लिए थे, लेकिन काम नहीं किया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9,000/- रूपये देने की सहमति बनी थी। शिकायत का सत्यापन होने पर ACB की टीम उसे ट्रैप करने की योजना बनाई।
ACB ने मामले में की शिकायत और पुष्टि के बाद आज पटवारी कार्यालय प०हल्का नं० 22. राखीगांव तहसील – कुरूद, जिला धमतरी प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 9,000/- रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव, पटवारी. पहन० 22. राखीगांव, तहसील-कुरूद, जिला- धमतरी. छ.ग. को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 7 (क). 12 अनि0अभि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने