✍️(1)
*रीवा कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र संचालक मऊगंज रीवा नईगढ़ी को दिया नोटिस*
*आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए सट्टे के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देश मचा हड़कंप*
✍️(2)
*रीवा गंगेव पेट्रोल पंप दो पक्क्ष आपस में भिड़े एक वाहनों मे कई तोड़फोड़ तो दूसरे ने की मारपीट लूट का आरोप निकला झूठा दोनों पक्षों से पुलिस ने दर्ज किया मामला जांच जारी*
*नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव 42 दिनों तक चले उपचार के बाद दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस*
✍️(3)
*नगर परिषद मऊगंज के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लोगो को स्वच्छता को लेकर जन जन की भागीदारी सुनिश्चित हो*
*इस ओर लोगो को प्रेरित करने के *लिए सभी ने सामूहिक शपथ ली सुबह स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत उठाया झाड़ू। जहां नगर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाया झाड़ू।*
*इसमे नशामुक्ति अभियान में कार्य कर रही ब्रम्हकुमारी बहन भी शामिल रही।*
✍️(4)
*पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के निर्देश में मनगवां पुलिस ने चार स्टूडियो /रेस्टोरेंट में आग लगाने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया*
*थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि संदीप दुबे ग्राम नदहा थाना मनगवाँ एवं रोहित साकेत निवासी खमरिया वार्ड क्रमांक 14*
*मंनगवाँ के रहने वाले हैं जिनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कुल 3 लोगों ने इस घटना का अंजाम दिया था पुलिस साइबर सेल सीसी टीवी के माध्यम से आरोपी तक पहुंची दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया*
✍️(5).
*विंध्य के विकास में वार्ड क्रमांक 15 की लंबे समय से मांग हो रही थी की नगर निगम जोन 4 चिरहुला की दूरी अधिक होने के कारण वार्ड 15 के रहवासियों की माग थी कि उसको जोन क्रमांक 3 मे किय जाये*।
*विंध्य के विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ला ने जनता जनार्दन की समस्या को सुना और जोन 4 को जोन 3 मे सम्मिलित कर दिया है । अतः इस कार्य के लिए विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ला का वार्ड वासी तहे दिल से आभार व्यक्त करते है*