Sunami Media News

60 वें जन्मदिन पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार के खिलाप नेहरू चौक में खोला मोर्चा ।








बिलासपुर । पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में नेहरू चौक बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी ने धरना सरकार की वादाखिलाफी, निरंतर बिगड़ती कानून व्यवस्था, विकास के ठप्प पड़े कार्यों पर जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रहे ।


लेकिन 4 वर्षों में ही भूपेश बघेल की सरकार इस छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबो दिया है। सरकार के कुशासन और वादाखिलाफी से जनता त्रस्त है। आम आदमी समस्या ,शिकायत लेकर  अधिकारियों के पास डरने लगा है। कोई अगर शिकायत लेकर जाएं तो प्रशासन उल्टा उसके खिलाफ मामला खोल देता है। पूरे प्रदेश में रेत माफिया, भू माफिया, खनिज माफिया, शिक्षा माफिया, कानून माफिया, शराब माफिया, कालाबाजारी लूट खोरी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है।


 अमर अग्रवाल ने कहा शोले फिल्म में गब्बर सिंह का डर गांव वालों को जिस प्रकार सताता था, प्रदेश व शहर की जनता भूपेश सरकार के संरक्षण में माफियाओं के गब्बर सिंह से डरी और सहमी हुई है,पूरे प्रदेश सहित जिले की कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है। न्यायधानी  में मुख्यमंत्री के दौरे पर सरेराम चाकूबाजी से युवक की हत्या हो जाती है आज तक अपराधी पकड़ा नहीं जाता, पार्टी के लिए रेस्टोरेंट के एक्ट्रेस पर हमला हो जाता है पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखती।


मानो।कोई युद्ध होने वाला है। पुलिस प्रशासन को समझना होगा जनता में पुलिस के प्रति खोया हुआ विश्वास रात को चौक चौराहा में फोटो खिंचवाने से नहीं दूर होगा, राजनीति के अपराधीकरण अपराध की राजनीतिकरण का चोला लगाकर प्रशासन के द्वारा जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है, उसे निकालकर जनता के प्रति जवाबदेह होने की जरूरत है। श्री अग्रवाल ने कहा युवा हो या किसान मजदूर हो या व्यापारी, श्रमिक हो या नियोजन करता सरकार ने बीते 4 सालों में केवल जनता को ठगने का काम किया है। केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं पर अड़ंगेबाजी करके कोरी घोषणा करवाना, 


आने वाले दिसंबर2023 में जनता मन बना चुकी है और खुद कांग्रेस के लोग भी कहने लगे हैं छत्तीसगढ़ में भी सुनियोजित विकास के लिए केंद्र में मोदी सरकार के साथ छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है ताकि डबल इंजन की सरकार  सरकार सही मायनों में छत्तीसगढ़ तरक्की को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगी। श्री अमर अग्रवाल ने इस मौके पर जब कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से मोदी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने एवं हर दुख सुख में लोगों की सहायता करने के लिए संकल्पित प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है, महामारी और वैश्विक युद्ध की परिस्थितियों के बावजूद भी देश  तरक्की के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है, 



श्री अग्रवाल ने दोहराया आज के भय युक्त माहौल में उत्सव मनाने का मन नहीं करता, उन्होंने अपने संस्था और समर्थकों के साथ संकल्प लिया जनता की भलाई के लिए जब तक अव्यवस्थाओं और निवारण नहीं हो जाता, सबको मिलकर प्रयास करना होगा।आज हर तरफ भय भूख भक्षण शोषण का वातावरण है। ऐसे माहौल में जन्मदिन मनाना तर्कसंगत नहीं होगा। अग्रवाल ने बिलासपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहां 20 साल शहर की सेवा का मौका मिला, लेकिन उन्होंने कभी गुंडाराज और असामाजिक तत्वों को सत्ता पर हावी नहीं होने दिया।


बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था से भोली भाली और  शांतिप्रिय जनता खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। शहर के विकास के लिए कभी भी फंड की कमी नहीं आई आज मरम्मत के लिए भी सरकार के पास पैसे नहीं है सारे विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं ।श्री अग्रवाल ने दोहराया घोषणाजीवी छत्तीसगढ़ सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क से सदन तक भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर जनता की खुशहाली के लिए काम करेगी, इस हेतु सभी को एकजुट प्रयास करना होगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने