Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 5 बडी खबरे

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़5 बडी  खबरे
✍️(1)

*किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आश्वस्त किया है कि किसानों को खाद की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी और वही कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि ऋणी अऋणीऔर डिफाल्टर सभी किसानों को नगद राशि में सोसाइटी से यूरिया उपलब्ध सुनिश्चित करायी जाएगी* 

✍️(2)

*रीवा पुलिस विभाग में सर्जरी टीआई प्रियंका को बिछिया ऋषभ को सिरमौर थाने की कमान 13 थाना प्रभारी हुई इधर से उधर*

*रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बड़े स्तर पर थानों में सर्जरी की है और बताया कि 13 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है 52 एएसआई प्रधान आरक्षक और आरक्षको  का तबादला किया गया*

✍️(3)

*रीवा जिले के नईगढ़ी अगस्त क्रांति के बैनर तले हजारों क्रांतिकारियों साथियों ने नईगढ़ी तहसील का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र सौपा*

✍️(4) 

*मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल की अगुवाई में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम मऊगंज विधानसभा के मऊगंज मंडल शक्ति केंद्र के बहुती  बराव व पैपखार में बैठक की गई*

✍️(5)

*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज देवतालाब नईगढ़ी हनुमाना नल जल योजना के साथ-साथ जल मिशन का योजना ठेकेदार को दी तो गई है लेकिन जब पंचायत एवं गांवों में जाकर नल जल योजना के बारे में आम जनता एवं वरिष्ठ जनों से चर्चा किया गया तो आम जनता एवं वरिष्ठ जनों में हाहाकार मचा है क्योंकि केवल पाइप और टंकी लगाकर ठेकेदार हुए गायब वास्तव में जो सरकार की योजना नल जल योजना एवं जल मिशन के तहत योजना संचालित है उस योजना को ठेकेदार द्वारा पाइप और टंकी बिछाने के बाद कहीं मोटर नहीं है तो कहीं बिजली की समस्या पंचायत एवं आम जनता को भुगतना पड़ा है और ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर*

✍️(6)

*रीवा जिला के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी की सड़क उखड़ी पुखड़ी और टूटी फुटी सड़कों में भरा पानी आम जनता चलने को हो रही मजबूर*

*मऊगंज मुख्यालय क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत खस्ता बनी है क्योंकि ठेकेदार और प्रधानमंत्री के इंजीनियर की मनमानी की वजह से घटिया निर्माण किया गया जिसकी वजह से बरसात में प्रधानमंत्री सड़कों में पानी भरा एवं सड़क टूटी फूटी और उखड़ी दिख रही है जनता प्रधानमंत्री  सड़क  कीचड से सनी हुई सड़क में चलने के लिए हो रही मजबूर*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने