Sunami Media News

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक
 
बिलासपुर 22 सितम्बर 2022/समाज कल्याण विभाग द्वारा दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अंलकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति एवं संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रू. राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दानवीर भामाशाह सम्मान पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु प्रविष्टियां 3 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर को उपलब्ध कराया जाना है। 
सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत अथवा कार्यरत हो, व्यक्ति या संस्था द्वारा पूर्व में किये गये कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो, उक्त सम्मान के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्याें के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी के साथ इस हेतु अपेक्षित रखने वाले जिले के व्यक्ति या संस्था से 3 अक्टूबर 2022 तक प्रविष्टि आमंत्रित किया गया है। जिसे कार्यालय, समाज कल्याण बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। 
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने