Sunami Media News

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा क़ानून की मांग तेज,,सितंबर में बिलासपुर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

📰 सुनामी मीडिया न्यूज़

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा क़ानून की मांग तेज,,सितंबर में बिलासपुर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

रायपुर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ की ऑनलाइन बैठक में प्रदेशभर के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने को लेकर गंभीर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सितंबर माह में बिलासपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।

बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू नहीं करती है तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के पत्रकार राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।

दो सत्रों में होगा अधिवेशन

अधिवेशन दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में पत्रकारों की कार्यशाला एवं पत्रकार सुरक्षा क़ानून पर विमर्श किया जाएगा। वहीं दूसरे सत्र में देशभर से आए उन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है या पत्रकार हित में संघर्ष किया है।

इस अधिवेशन में गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गोवा, मुंबई, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के पत्रकार शामिल होंगे।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भागीदारी

ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय महासचिव महफूज़ खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह परिहार मौजूद रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू कराने के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

प्रदेश अध्यक्ष का वक्तव्य

प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा (गौर) ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा समिति की यह पहल पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले अधिवेशन में प्रदेश सरकार तक पत्रकारों की मांग मजबूती से पहुंचाई जाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

बैठक में प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें पुष्पा रोकड़े, राकेश ताम्बोली, राजेश सोनी, राजा खान, नवरतन शर्मा, सुरजीत सिंह रैना, नरेश चौहान, कृष्णा गंजीर, दीपक, कृष्णा महिलांगे, दिनेश जोहले, नारायण बाइन, रामेश्वर वैष्णव, जावेद खान, कैलाश आचार्य, मनीष, प्रशांत, कौशलेन्द्र यादव, डी.पी. गोस्वामी, अरुण, नितिन रोकड़े, प्रवीण निशी, सुशील बखला, नाहिदा कुरैशी, रवि शुक्ला, संजय शर्मा, अरविन्द शर्मा, दीपक साहू, अरुण शेंडे, गोपाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।


---

✍️ गोविन्द शर्मा (गौर)
प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, छत्तीसगढ़
📞 7013841039

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने