Sunami Media News

लिव इन पार्टनर ने तोड़ा रिश्‍ता, बौखला गया आशिक, थाने में किया ऐसा कांड, पुलिसवाले भागे-भागे पहुंचे अस्‍पताल

देशभर में बड़ी तादद में लोग लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. कपल जो शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं, 

अक्‍सर ऐसे जोड़े लिव इन पार्टनर के तौर पर रहते हैं. ऐसे रिश्‍तों में कई बार तल्‍खी आने से आए दिन उनके गंभीर परिणाम देखने और सुनने को मिलते हैं. 

नागपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. युवती ने लिव इन पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को खत्‍म कर दिया. इससे युवक काफी नाराज हो गया. वह पूर्व पार्टनर के घर गया और वहां न केवल युवती से झगड़ा किया, बल्कि उनकी मां के साथ भी उसकी गरमा-गरमी हो गई. इसके बाद लड़की पक्ष से मामला दर्ज करा दिया गया. युवक को जब थाने बुलाया गया तो उसने पुलिसवालों के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे तत्‍काल अस्‍पताल ले जाया गया.



जानकारी के अनुसार, युवक द्वारा पुलिस के सामने जहर खाने का मामला नागपुर सिटी के नंदनवन थाने का है. युवक के इस कदम से पुलिसवाले भी सकपका गए. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई. युवती ने लिव इन रिलेशनशिप खत्‍म कर दिया था. इसस युवक बौखला गया. थाने में जहर खाने वाले युवक की पहचान सागर मिश्रा के तौर पर की गई है

लिव इन पार्टनर ने इस वजह से छोड़ा साथ
अधिकारियों ने बताया कि नंदनवन थाने में जहर खाने वाले 30 साल के सागर मिश्रा के खिलाफ उनकी पूर्व लिव इन पार्टनर ने केस दर्ज कराया था. दरअसल, सागर और युवती लिव इन रिलेशन में एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि 27 साल की युवती सागर के शराब की लत से काफी परेशान रहती थी. मना करने के बावजूद सागर शराब पीना नहीं छोड़ रहा था. इसे तंग आकर युवती ने उससे नाता तोड़कर अपने माता-पिता के पास चली गई. सागर यह सहन नहीं कर सका.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने