Sunami Media News

चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी शाहिद कपूर की ‘देवा’, जाने कहां पहुंचा कलेक्शन

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर देवा 31 जनवरी को रिलीज हुई थी। शुरुआती कुछ दिनों में तो इसने ठीक-ठाक बिजनेस किया लेकिन पहले वीकेंड के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी। इस मूवी में शाहिद एक पुलिस अधिकारी देव अम्ब्रे की भूमिका में हैं। जानिए इस मूवी ने अब तक कितनी की है कमाई।






फिल्म देवा को मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्र्यूज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन का कलेक्शन 7.15 करोड़ रुपये रहा। 


देवा वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

मंडे यानी डे 4 को इसने 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसका कुल कलेक्शन अब 21.65 करोड़ रुपये हो गया है। अब ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है। तीसरे दिन देवा के बिजनेस को बढ़ाने के लिए ‘बाय वन गेट वन’ ऑफर दिया था। रविवार को BookMyShow पर ये ऑफर लागू हुआ था। इसने वर्ल्ड वाइड 34 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

लेकिन ये भी काम नहीं आया। इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी जैसे स्टार्स हैं। इसके बावजूद लोग थिएटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शाहिद कपूर की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। इसे रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक पुलिस ऑफिसर की हत्या का केस है। जिसकी जांच करते समय पुलिस अधिकारी को धोखे और विश्वासघात का पता चलता है। बताया जा रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों से उतरने के कुछ दिनों बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने