Sunami Media News

चोर को आ जाएगी नानी याद...अगर आपने गाड़ी में लगा दी ये चीज, हमेशा रहेगी बिल्कुल सुरक्षित

नाथनगरी बरेली में लगातार तेजी से गाड़ी चोरी होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. चोरी न हो सके इसके लिए गाड़ियों में कुछ सिक्योरिटी पार्ट्स लगवाने होते हैं. जिससे गाड़ियों को चोरी होने से रोक सकते हैं. या कहें तो गाड़ी को चोरी होने से बचाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या उपकरण अपनी कार में लगवाने होंगे. जिसे आप लगवाने के लिए आप बरेली सिविल लाइंस हिन्द टॉकीज के पीछे वाली रोड पर कार बाजार में स्थित  कार हाउस पर आकर लगवा सकते हैं.


जिसमें  टायर लॉक, पल्सपेडल लॉक, गेयर लॉक, स्टेरिंग लॉक और जीपीएस ट्रैकर के साथ सेंटर लॉकिंग भी आप अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं. तो अगर आप भी अपनी गढ़ियों में ऐसी ही सेफ़्टी चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं बरेली के सिविल लाइन स्थित गाड़ियों के शोरूम में  कार हाउस की दूकान में. यहां आप सुबह 10:30 बजे से शाम 8:00 बजे तक आ सकते हैं. इनकी दुकान पर आपको सभी प्रकार की छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक की सिक्योरिटी लॉक से संबंधित आइटम मिल जाएंगे और सभी कार की एसेसरीज, म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ अन्य गाड़ियों का सामान भी काफी सस्ते दामों में अपने आने वाले कस्टमर के लिए प्रोवाइड करते हैं.

आप अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी गाड़ी में टायर लॉक , पल्सपेडल लॉक, गैर लॉक और जीपीएस ट्रैकर के साथ सेंटर लॉकिंग भी आप अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं. जिससे आप अपनी गाड़ी को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं. साथ ही साथ जीपीएस ट्रैकर से आप अपनी गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस कर उसका पता लगा सकते हैं.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने