Sunami Media News

रामावैली कॉलोनी मे बिल्डर का आतंक,निवासियों के घर का काटा गया पेयजल का कनेक्शन,मचा हाहाकार

रामावैली कॉलोनी मे बिल्डर का आतंक,निवासियों के घर का काटा गया पेयजल का कनेक्शन,मचा हाहाकार


50 एकड़ की कॉलोनी को नियम विरुद्ध 75 एकड़ का बना दिया गया मगर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान



बिलासपुर। रायपुर रोड स्थित रामा वैली कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों को बिल्डर प्रकाश ग्वालानी से परेशानी होने लगी है। कॉलोनाइजर द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों से यहां के रहने वालों में गहरी नाराजगी है। मामला अब पीएमओ,गृह मंत्रालय,सीएम हाउस के अलावा थाना और राजस्व अधिकारियों तक पहुंच चुका है। रामा वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी पीवीआर नायडू,सीपी शर्मा और ए.के.नामदेव ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर सोसाइटी में हो रही परेशानी को पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि दिनांक 28/01/2025 को कॉलोनी के करीब 10 मकानो के पेयजल कनेक्शन को बिल्डर प्रकाश ग्वालानी ने कटवा दिया। रामावैली कॉलोनी मे बिल्डर द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग बिलासपुर से ली गई अनुमति के विरुद्ध काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी किए गए नक्शे के विरुद्ध कॉलोनाइजर द्वारा वहां कार्य कराया जा रहा है। कॉलोनी में अनियमितताओं के साथ साथ,कोटवार भूमि पर कब्जा कर उसे बंधक रख दिया गया है जो नियंतः गैर कानूनी है। कालोनी वासियों द्वारा दिए गए मेंटेनेंस राशि का 13 वर्षों से अब तक  हिसाब नही दिया जा रहा है एवं मनमानी मेंटेनेंस की वसूली की जा रही है।कॉलोनाइजर और उनके लोग कॉलोनी में गालीगलौच,गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने कॉलोनी का कचरा तक उठवाना बंद करा दिया है। 
शासकीय नियमानुसार कॉलोनी की चल और अचल संपत्ति को नगर पंचायत को हैंड ओवर किया जाना था मगर नहीं किया गया है,जिससे कॉलोनी वासियों को शासकीय सुविधाएं जैसे पानी,बिजली,रोड,कचरा उठाने की सुविधाओं से कॉलोनी वासी वंचित हैं।
बिल्डर द्वारा 6 माह का सभी मकान/प्लाट मालिकों अमानत राशि लिया गया है,उसका भी हिसाब विगत 10 वर्षों से नहीं दिया जा रहा है।जो मेंटेनेंस नही दिए हैं उसके संबंध मे कॉलोनी वासी जवाब मांग रहे हैं उस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

15 जुलाई 2024 से सहकारी समित अस्तित्व मे आई है, इस समिति को पिछला मेंटेनेंस वसूली करने का अधिकार नही है,पर बिल्डर अपने कुछ लोगों के साथ बनाए हुए संचालक मंडल के साथ मिलकर गुंडागर्दी कर मनमानी राशि वसूली किया जा रहा है।
बिल्डर द्वारा कॉलोनी के बाउंड्री वॉल को तोड़कर कॉलोनी का अवैधानिक रूप से भौतिक विकास करके करोड़ों रुपए कमाया जा रहा है।  कैटलॉग के तहत कॉलोनी 50.11 एकड़ की थी उस कॉलोनी की सुरक्षित बाउंड्री वॉल को तोड़कर अवैधानिक तरीके से विस्तार कर कॉलोनी को करीब 75 एकड़ का बना दिया गया। 
(4)2017-2018 के GST का गबन किया गया है,उसका दस्तावेज मांगा जा रहा है जिसे बिल्डर द्वारा नही दिया जा रहा है। 13 वर्षों का हिसाब /ऑडिट रिपोर्ट कॉलोनी वासी के द्वारा मांगा जा रहा है ।
कॉलोनी मे अगर कोई भी भौतिक परिवर्तन मेंटेनेंस किया जाता है,तो उसके लिए आम सहमति लिए बिना कार्य नही किया जा सकता, परन्तु वर्तमान  मे बिना आम सहमति के ही सभी परिवर्तन हो रहे हैं जिसका नुकसान कॉलोनीवासियों को उठाना पड़ रहा है।सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को रामा वैली में हो रही गड़बड़ी की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने