Sunami Media News

बिलासपुर । जिला पंचायत सीईओ का पत्रकार परिचय सम्मेलन, मीडिया से समन्वय पर जोर

बिलासपुर । इसी महीने की 6 तारीख को पदभार संभालने के बाद जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल ने शनिवार की दोपहर जिला पंचायत सभागार में पत्रकार से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में बिलासपुर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। पत्रकार परिचय सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य यह रहा कि बीते दिनों आयोजित सामान्य सभा की मीटिंग के दौरान बिलासपुर जिला पंचायत के नए सीईओ ने मीडिया से दूरी बनाई थी।मीडिया जगत ने जिला पंचायत के इस गोपनीय बैठक का विरोध कर बैठक में हुए अनियमितताओं का भी प्रमुखता से प्रसारण किया।जिसको लेकर जिला पंचायत की जमकर किरकिरी हुई।यही वजह रही कि नए सीईओ ने मीडिया के साथ परिचय सम्मेलन आयोजित कर अपना पक्ष रखा और आगामी दिनों होने वाले बैठक को लेकर मीडिया को प्रमुखता से बैठक में स्थान देने आश्वासन दिया।

बिलासपुर जिला पंचायत के नव पदस्थ सीईओ संदीप अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांफ्रेंस में शामिल हुए पत्रकारों को अपना परिचय देते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि वे इससे पहले कबीरधाम सहित अन्य जिलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।सीईओ ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है लेकिन जन-जन तक उन तमाम योजनाओं को पहुंचने में देश के चौथे स्तंभ मीडिया का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।सीईओ ने मीडिया से उम्मीद जताते हुए कहा कि अब जिला पंचायत की ओर से मीडिया के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य किया जायेगा

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने