Sunami Media News

बिलासपुर । मोबाइल खरीदने के बहाने युवती ने की चोरी, CCTV में कैद

मोबाइल खरीदने के बहाने युवती ने की चोरी, तस्वीरे CCTV में कैद

बिलासपुर । तिफरा ओवर ब्रिज के पास संचालित अजीज मोबाइल में गुरुवार की दोपहर एक युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान के भीतर प्रवेश की, और संचालक से मोबाइल दिखाने कहा।

युवती ने दो मोबाइल फोन पसंद किया,INFINEX HOT -12 और REALME 12 X. इसी दौरान युवती संचालक को अपनी बातों में उलझाए रखी, और दोनों मोबाइल फोन को फाइनेंस में लेने की बात कही। संचालक फाइनेंस करने की प्रक्रिया में उलझी रही।इसी दौरान वह पलक झपकते दोनों मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। इस पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. युवती जैसे ही मोबाइल लेकर दुकान से बाहर भागी, दुकान संचालिका साहिना परवीन ने घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है।इस चोरी की घटना में युवती अपनी सहेली के साथ पहुंची हुई थी।जो दुकान के बाहर स्कूटी में उसका इंतजार कर रही थी।मोबाइल चोरी करने के बाद युवती अपनी सहेली की स्कूटी में फरार हुई।दोनों युवतियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है पुलिस दोनों युवतियों की पहचान करवाई में जुटी हुई है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने