Sunami Media News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में भव्य स्वागत,

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में भव्य स्वागत, 


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के मार्गदर्शन में युवा नेता मंगल वाजपेई एवं जितेंद्र शर्मा जीतू के संयुक्त नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भवन के पास आतिशबाजी फूल माला एवं साल  श्रीफल से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ,इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से यह मांग किया कि  आसन  नगरीय निकाय चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनाव में जनाधार वाले जमीन से जुड़े एवं जीतने की क्षमता रखने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी अपना समर्थन प्रदान करें, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा ,श्री मनोज श्रीवास श्री मंगल वाजपेई पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,मोहन जायसवाल आयुष सिंह राज मुकेश अग्रवाल कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज, रवि बघेल जनपद सदस्य, पवन सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह ठाकुर शुभम श्रीवास दादू शिकारी पहलवान शिकारी अर्जुन ठाकुर देवारी लाल यादव देव लiश्कर अनिल कश्यप प्रशांत सिंह ठाकुर राहुल गोरख मनीष भट्ट राजू कश्यप अनुराग शर्मा अमन साहू राकेश चौहान राहुल सिंह ठाकुर सुनील यादव दीपक यादव सुरेश यादव राहुल श्रीवल्स दीपक श्रीवास चिंटू शर्मा दीपक कश्यप राजकुमार बंजारे श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रुव, संदीप यादव गोविंद यादव दादूराम लस्कर भगवत सिंह ठाकुर हरीश वर्मा चंद्र प्रकाश केसरवानी अनिल साहू गोविंद साहू रामनाथ साहू राधेश्याम तंबोली पंचराम संडे पारस यादव मनोज यादव राजेश यादव बाबा श्रीवास मनोज श्रीवास हृदेश कश्यप प्रशांत कई सोनू कश्यप कृष्ण श्रीवास राम लखन जायसवाल डॉक्टर सीताराम श्रीवास सूरत श्रीवास मनोज साहू ओमप्रकाश श्रीवास मकसूदन साहू आदि सैकड़ो जन उपस्थित थेll*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने