Sunami Media News

सक्ती से स्काउटर / गाइडर ने लिया वार्डन कम क्वार्टर मास्टर का प्रशिक्षण

जिला ब्यूरो चीफ खिलावन प्रसाद द्विवेदी जिलाशक्ति 


सक्ती से स्काउटर / गाइडर ने लिया वार्डन कम क्वार्टर मास्टर का प्रशिक्षण 


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय वार्डन कम क्वार्टर मास्टर प्रशिक्षxण शिविर बिलासपुर मे आयोजित किया गया l उक्त शिविर मे सक्ती जिले से दो स्काउट मास्टर एक गाइड कैप्टेन सम्मिलित हुए! प्रशिक्षण शिविर मे बिलासपुर व सरगुजा संभाग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए सक्ती जिले से प्री एल टी श्री विभूति भूषण गुप्ता, जिला सचिव श्री भानु लाल महंत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती गीता सायतोड़ा ने अपनी सहभागिता दी l प्रशिक्षण के अंतर्गत क्वार्टर मास्टर और वार्डन के कर्त्तव्य व जिम्मेदारी, शिविर मे उनकी भूमिका, पाठ्यक्रम, दिनचर्या और उद्देश्य, मेनू चार्ट, बजट, बैक डेटिंग और योजना, प्रशिक्षण और शिविर सामग्री की देखभाल, कैंप क्राफ्ट का ज्ञान, शिविर मे व्यक्तिगत किट तथा बैग पैकिंग, प्रोग्राम प्लानिंग पर संक्षिप्त जानकारी दी गयी l प्रतिभागियों को राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा शिविर संचालक राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी व सहायक शिविर संचालक राज्य संयुक्त सचिव शिवानी गणवीर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री टी के एस परिहार व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरिता पाण्डेय द्वारा सेवा देते हुए सबको शुभकामनायें प्रेषित की l

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने