Sunami Media News

बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब एवं सट्टा खिलाने वाले पर तगडा ’’प्रहार‘‘ ।

इंडिया न्यूज दर्पण बिलासपुर  ब्यूरो मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब एवं सट्टा खिलाने वाले पर तगडा ’’प्रहार‘‘ ।


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध गांजा , शराब नशीली दवाओ तथा सटोरियो को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 19.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला की कृष्णा साहू उर्फ कृष हरपाल नाम व्यक्ति गजरा चौक सिरगिटटी के पास अवैध रुप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैै कि सूचना पर सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा RPF क्राइम यूनिट के सहयोग से घटना स्थल मे पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी के कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3060 रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर की 34(2) आब एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही में RPF निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए के बिंद,आरक्षक आलोक व थाना सिरगिट्टी के प्रधान आरक्षक धनकर की विशेष भूमिका रही l

इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सट्टा खिलाने वाले आरोपी 1.अजय साहू पिता छेदीलाल साहू उम्र 23 साल निवासी यादव नगर तिफरा थाना सिरगिटटी एवं 2.आरोपी दिलीप कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 39 साल निवासी यादव नगर तिफरा थाना सिरगिटटी के विरुद्ध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. कायम कर आरोपी के कब्जे से नगदी व सट्टा पटटी जप्त किया गया तथा आरोपीयों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने