Sunami Media News

J&K Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान, यहां जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव


J&K Election National Conference Congress announce alliance

Jammu Kashmir Election 2024: श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस और राज्य की स्थानीय राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान किया गया.

26 August, 2024

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस (Congress) और राज्य का स्थानीय राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सहमति बन गई है. दोनों दलों ने सोमवार (26 अगस्त) की शाम को संयुक्त पत्रकार वार्ता कर इसका एलान किया. इसके तहत राज्य की 32 सीटों पर कांग्रेस जबकि 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी. समझौते के तहत जम्मू कश्मीर की 90 में से 5 सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी होगी. इसके साथ ही 85 में से कांग्रेस ने दो सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है.

CPI-JKNPP को भी दीं सीटें

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा (Tariq Karra) के अनुसार, गठबंधन के तहत एक सीट पर CPI और एक सीट JKNPP को दी गई है, जबकि 5 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच दोस्ताना लड़ाई होगी. इस मौके पर मौजूद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और NC नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ‘बहुत खुशी का बात है. हम लोगों ने मुहिम शुरू की थी कि उन ताकतों के खिलाफ लड़ें, जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन बना ही इसी लिया था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ें. हम लोगों ने समझौता पूरा कर लिया है.’

गठबंधन में निभाई सलमान खुर्शीद ने अहम भूमिका

बताया जा रहा है कि गठबंधन की कवायद के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं ने श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में सीटों पर काफी मशक्कत के बाद बात बनी. बता दें कि सीटों पर पेंच फंसने के बाद कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की मदद ली, जिसके बाद NC और कांग्रेस में सहमति बनी.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने