Sunami Media News

देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर से समाजवाद स्थापित करेंगे.

Devendra Prasad Yadav : देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं. जन सुराज का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर से समाजवाद स्थापित करेंगे.

27 August, 2024

Devendra Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव राजनीतिक रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो गए हैं. जन सुराज का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में एक बार फिर से समाजवाद स्थापित करेंगे. देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार बदहाल है और किसान संकट में है.

गरीबों को कर रहे जागरूक

देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में लोग लोहिया और अंबेडकर का नाम तो लेते हैं मगर उनकी विचारधारा से सहमत नहीं होते हैं. मैंने जन सुराज को इसलिए चुना है क्योंकि मैं अब महिलाओं, वंचितों और गरीबी से त्रस्त लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पिछले दो वर्षों से गरीबों से मिल रहे हैं और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इसलिए मैंने अपने समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल होने का मन बनाया है.

क्या बोले प्रशांत किशोर ?

वहीं, इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा हमारी जन सुराज यात्रा को जांचने, परखने, समझने के बाद देवेंद्र प्रसाद यादव ने आज बिहार को बेहतर बनाने के लिए जन सुराज में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए देवेंद्र प्रसाद किसी पार्टी के नेता नहीं हैं, बल्कि वो उन कुछ नेताओं में से एक हैं जो विनम्र माने जाते हैं.

कौन हैं देवेंद्र प्रसाद यादव ?

देवेंद्र प्रसाद यादव झंझारपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही एचडी देवगौड़ा की सरकार में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक का गठन किया था, जिसका फिर RJD में विलय कर दिया गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने RJD की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि जन सुराज पार्टी में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. कई रिटायर IAS और IPS अफसर जन सुराज में शामिल हो चुके हैं.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने