Sunami Media News

कंगना रनौत बयान पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर...


कंगना रनौत बयान पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर हो गई हैं. वहीं, पार्टी ने सांसद के बयान से किनारा किया है और कहा कि यह BJP की लाइन नहीं है.



Kangana Ranaut Controversy : हिमाचल की मंडी से लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो गई हैं. साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ विवादित बयान पर केस दर्ज करने की बात कही है. वहीं, विवाद को बढ़ता देख BJP ने किनारा कर लिया है. पार्टी ने कहा कि सांसद को निर्देशित दिया गया है कि वह इस तरह के अनर्गल बयान न दें.

‘बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो जाती’

सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता है तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन हो रहा था तो उस वक्त ‘लाशें लटक रही थीं और दुष्कर्म हो रहे थे’. इस बयान के बाद ही उत्तर भारत की राजनीति गरमा गई. वहीं, BJP ने कंगना को फटकार लगाई है और नोटिस जारी करके कहा कि हम इस बयान से सहमत नहीं है.



BJP की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं है और न ही ऐसा करने का अधिकार है. साथ ही पार्टी ने आशा जताई है कि लोकसभा सांसद पार्टी की नेता होने के नाते इस तरह के बयान नहीं देंगी. बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि BJP सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और राजीति में इसके लिए प्रतिबद्ध है.





Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने