Sunami Media News

9 साल डेटिंग के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, टी20 सेंचुरी ठोक मचाई थी सनसनी

9 साल डेटिंग के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, टी20 सेंचुरी ठोक मचाई थी सनसनी


भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना चुके ऑलराउंडर दीपक हुड्डा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप खेल चुके इस खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सेंचुरी ठोकते हुए सनसनी मचा दी थी. यह खिलाड़ी एक बार फिर से चर्चा में है, इस बार खेल नहीं बल्कि नई पारी की शुरुआत करने के लिए दीपक हुड्डा की बात हो रही है. इस खिलाड़ी ने 9 साल डेट करने के बाद हिमाचल की ब्यूटी से शादी रचाई. पत्नी के लिए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा लेकिन फैंस को उनका नाम नहीं बताया.


टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने पिछले हफ्ते अपने जीवन के नई पारी की शुरुआत की. 15 जुलाई को इस विस्फोटक खिलाड़ी ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लिए. दीपक हु्ड्डा हिमाचल की सुंदरी के साथ पिछले 9 साल से रिश्ते में थे. सोशल मीडिया पर अपने शादी की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की.

दीपक ने पत्नी के साथ शादी की तस्वीर साझा करते हुए एक खास संदेश लिखा. दीपक ने पारंपरिक रिति रिवाज के साथ की शादी की जिसमें परिवार के करीबी और उनके कुछ दोस्त भी शामिल हुए. शादी की तस्वीर के साथ लिखा, “9 साल के इंतजार के बाद हम इस बेहद खूबसूरत दिन तक पहुंचे. हमारे बीच का हर एक पल, हर एक सपने और सारी बातें जिसने इस खास दिन तक हमें पहुंचाया. हमें माफ कर दीजिएगा अगर हम एक दूसरे को थोड़ी ज्यादा देर तक थामे रह जाएं. हम वो कहानी बुन रहे हैं जो सिर्फ हमारे दिल सुन सकते हैं. अगर एक दूसरे में खो जाएं तो माफ कर दीजिएगा क्योंकि हमने बड़ी मुश्किल से एक दूसरे को पाया है.



Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने