Sunami Media News

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंगदल जिला जीपीएम ने राष्ट्रपति को कैलेक्टर के द्वारा सौंपा ज्ञापन एवम् आतंकवादी का फूंका पुतला।

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंगदल जिला जीपीएम ने राष्ट्रपति को कैलेक्टर के द्वारा सौंपा ज्ञापन एवम् आतंकवादी का फूंका पुतला।

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय 9 जून को इस्लामिक जेहादी पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट  बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या करदी। जिससे विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल, मातृशक्ति ,दुर्गावाहिनी,जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा कड़ी कार्यवाही एवम् धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा बढ़ाने हेतु राष्ट्रपति को क्लेक्टर के द्वारा सौंपा ज्ञापन एवम् जिहादी पाकिस्तानी पोषित आतंकवादी का फूंका पुतला।
                    जिस कड़ी में प्रमुख रूप से स्वामी कृष्णप्रपना चार्य जी महराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया , सह मंत्री प्रकाश साहू,जिला संयोजक बजरंगदल सागर पटेल,सह संयोजक विनय पांडे, उपाध्यक्ष सरोज पवार,मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका मीनू पांडे, दुर्गावाहिनी संयोजिका वैशाली पांडे,सह संयोजिका अकांक्षा साहू,अमन गुप्ता, देवांश तिवारी,भूपेंद्र चौधरी,दीपक विश्वकर्मा,प्रकाश, शैलेश,सचिन, संजय,राजा,आयुष, प्रहलाद,रूपेश,सुजीत,पायल, कशिश,शिवानी,करुणा,गोल्डी एवम् बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने