Sunami Media News

Sunami News // शराब कड़वी होने के बावजूद कैसे बढ़ा देती है शुगर लेवल? पैग लगाने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर..

Sunami News / Mukesh tiwari // Alcohol Raise Blood Sugar Level: शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग पैग लगाना पसंद करते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो शराब कड़वी होने के बावजूद डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल तेजी से बढ़ा सकती है. कई बार लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि शराब में चीनी का स्वाद नहीं पता चलता है, फिर भी इससे शुगर लेवल कैसे बढ़ सकता है? चलिए इस बारे में फैक्ट जान लेते हैं. यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट बताती है कि एल्कोहल वाली ड्रिंक्स में इथेनॉल नामक पदार्थ होता है, जिसकी वजह से शराब का स्वाद कड़वा हो जाता है और शराब पीते वक्त जलन महसूस होती है. बीयर और स्वीट एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स में शुगर की काफी मात्रा होती है, लेकिन इससे भी शराब के स्वाद में कोई ज्यादा अंतर नहीं आता है. हालांकि इतना जरूर कहा जा सकता है कि कई एल्कोहल वाली ड्रिंक्स में शुगर होती है. शराब में अन्य कई केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं.
Alcohol Raise Blood Sugar Level: शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग पैग लगाना पसंद करते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो शराब कड़वी होने के बावजूद डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल तेजी से बढ़ा सकती है. कई बार लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि शराब में चीनी का स्वाद नहीं पता चलता है, फिर भी इससे शुगर लेवल कैसे बढ़ सकता है? चलिए इस बारे में फैक्ट जान लेते हैं.
यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट बताती है कि एल्कोहल वाली ड्रिंक्स में इथेनॉल नामक पदार्थ होता है, जिसकी वजह से शराब का स्वाद कड़वा हो जाता है और शराब पीते वक्त जलन महसूस होती है. बीयर और स्वीट एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स में शुगर की काफी मात्रा होती है, लेकिन इससे भी शराब के स्वाद में कोई ज्यादा अंतर नहीं आता है. हालांकि इतना जरूर कहा जा सकता है कि कई एल्कोहल वाली ड्रिंक्स में शुगर होती है. शराब में अन्य कई केमिकल्स भी मिलाए जाते हैं. अब सवाल है कि शराब पीने से डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल क्यों बढ़ जाता है? ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने News18 को बताया कि शराब का स्वाद भले ही कड़वा होता है, लेकिन इसमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है. कई एल्कोहल वाली ड्रिंक्स में शुगर भी होती है. ये सभी चीजें डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल तेजी से बढ़ा सकती हैं. डॉक्टर की मानें तो एल्कोहल का सेवन करने से शरीर में इंसुलिन रजिस्टेंस पैदा होने लगता है, जिसकी वजह से शुगर लेवल अनकंट्रोल हो सकता है और डायबिटीज के मरीजों की कंडीशन बिगड़ सकती है. यही वजह है कि शुगर के मरीजों को शराब बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए. जब डायबिटीज के मरीज शराब पीते हैं, तब शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. जबकि शराब का असर खत्म होने पर शुगर लेवल तेजी से डाउन हो सकता है. यह फ्लक्चुएशन खतरनाक होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शराब डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकती है. शराब का सेवन करने से लिवर को काफी नुकसान होता है और इसका असर ब्रेन पर भी होता है. WHO की मानें तो शराब की एक बूंद को भी सेहत के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने