Sunami Media News

देश की सड़कों पर हैं लाखों इलेक्ट्रिक वाहन, 4 साल में 78700 से बढ़कर 4 लाख हुए ई-रिक्शा

Sunami News / Mukesh tiwari // भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक रिक्शा की विजिबिलिटी में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लाखों में हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो कि 2020-21 की 78,700 यूनिट से बढ़कर पिछले वित्तीय वर्ष में 4 लाख से ज्यादा हो गई है। दरअसल, इलेक्ट्रिक रिक्शा शहरी और ग्रामीण परिवहन जरूरतों को पूरा करते हुए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के प्रमुख साधन के रूप में उभरे हैं। पहले जहां आप-पास जाने या करीबी शहर जाने के लिए लोगों को ऑटो या बस का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था, वो अब इलेक्ट्रिक रिक्शा ने सुगम कर दिया है।
वैसे इलेक्ट्रिक रिक्शा को लेकर सुरक्षा से संबंधित चिंताएं भी है, लेकिन हालिया समय में कई प्रयासों की वजह से इलेक्ट्रिक रिक्शा के डिजाइन में सुधार पर विचार करने के साथ ही इसमें स्टैबिलिटी बढ़ाने की कोशिश हो रही है। दरअसल, निर्धारित गति सीमा से ज्यादा होने के कारण ई-रिक्शा के पलटने की घटनाएं घटती हैं और फिर इसमें सुधार से जुड़ी बहस शुरू होती है। मोटर वाहन नियमों के अनुसार इन वाहनों को स्पीडोमीटर की अनिवार्य स्थापना के साथ अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक सीमित रखा गया है। इसके अतिरिक्त, ओवरलोडिंग को रोकने के लिए उन्हें 4 से ज्यादा यात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं है।
हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ई-रिक्शा की बढ़ती प्रमुखता को संबोधित करने के लिए एक बैठक बुलाई। इसमें सड़क परिवहन मंत्रालय को सुरक्षा चिंताओं को दूर करने पर ध्यान देने के साथ इन वाहनों की व्यापक समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। सुरक्षा बढ़ाने के प्रस्तावित उपायों में बेहतर स्थिरता के लिए वाहनों को चौड़ा करना , फिटनेस टेस्ट और उत्पादन अनुरूपता प्रोटोकॉल को परिष्कृत करना शामिल है, जिसमें परीक्षण अंतराल 3 और 2 साल निर्धारित किए गए हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने