Sunami Media News

बिलासपुर न्यूज || विधायक अमर अग्रवाल ने सनातन ज्ञान के विजेता छात्रों को बांटी छात्रवृति

विधायक अमर अग्रवाल ने सनातन ज्ञान के विजेता छात्रों को बांटी छात्रवृति

बिलासपुर,3 मार्च/विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने  जेपी वर्मा कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन ज्ञानपीठ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान की ओर से विजेता छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित किए। सनातन धर्म पर आधारित एक प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया था। प्रतियोगिता में देश भर के कुल  2700 लोगों ने भाग लिया , जिसमें बिलासपुर जिले के 41 छात्रों  का चयन  छात्रवृति के लिए किया गया। श्री अग्रवाल ने प्रतीक स्वरूप 3 छात्रों - पूनम साहू, श्रद्धा शर्मा और यास्मी भास्कर को राशि के चेक व प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने सनातन धर्म और इतिहास के संबंध में जागरूकता लाने इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन के लिए संस्था की सराहना की और शुभकामनाएं दी। सनातन पीठ के बिलासपुर जिले के संयोजक श्री देवराज नायक ने बताया कि सनातन ज्ञानपीठ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री योगेश कुमार मिश्रा हैं। संस्थान की ओर से साल में दो बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और 5 लाख 16 हजार 500 की राशि बतौर छात्रवृति बांटी जाती है। इस कड़ी में अगली छात्रवृति का वितरण 15 अगस्त 2024 को होगा।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने