Sunami Media News

Sunami News || मादक सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी करवाही,, लग्जरी कार गांजा सहित 4 चार आरोपी गिरफ्तार,,

मादक सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी करवाही,, लग्जरी कार गांजा सहित 4 चार आरोपी गिरफ्तार,, 

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया। गांजा के साथ एक लग्जरी कार सहित 4 युवको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल किया है।
अवैध नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते 04 आरोपीयो को पकड़ा है। जिसमे 45 किलो गांजा और कार बरामद किया है। जप्त गांजा की कीमत बाजार में करीब 4 लाख 50 हजार रूपये की आंकी गई है। गांजा के साथ पकड़े गए युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मामले में एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। आपको बता दे पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध धंधो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में रविवार को सूचना मिली थी की भारतीय नगर के पास पीले कलर की कार में कुछ लड़के बैठे है जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है और उनके पास भारी मात्रा में गांजा है। जिसके बाद थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मौके पर सीजी 04  एमएस 2350 कार को घेराबंदी कर कार में तलाशी ली गई। कार में गोलू खटिक, अभिषेक खटीक, सुन्दर तेवर व डेविड डिसूजा बैठे हुए मिले, जिनसे पुछताछ करने पर गोलमोल बात कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 03 बडे ब्रीफकेस एवं 02 प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखा गया गांजा जो 01 किलो एवं 02 किलो साईज के प्लास्टिक के पैकेटो में पैक किया हुआ था बरामद हुआ जो की 45 किलो ग्राम था। बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 50 हजार रूपये है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुछताछ पर बलांगीर उडीसा से गांजा खरीदकर लाने की बात सामने आई है। आरोपीगण का बलांगीर उडीसा के संपर्क सुत्रों की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने