Sunami Media News

MP News: डिप्टी सीएम बोले- एमपी में 1 हजार डॉक्टरों की जल्द होगी भर्ती

बैतूल। MP News: मप्र के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को बैतूल दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की कमी दूर होगी। 1000 डॉक्टर की भर्ती के लिए पीएससी को डिमांड भेजी गई है।

    स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा बीते दिनों कर्मचारी चयन मंडल से साढ़े तीन हजार पैरामेडिकल और स्वास्थ्य कर्मियों की सूची जारी हुई है। इनको भी जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी न हो इसके भी सरकार प्रयास कर रही है।

    इलेक्टोरल बॉन्ड के फैसले का किया स्वागत

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीप कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जो पहल शुरु की थी आज उसको सफलता मिल गई।। राजनीति में सुचिता सबसे बड़ी आवश्यकता है। राजनीति में जब सुचिता रहती है तो सरकारें सही दिशा में काम करती हैं।

    लोकसभा चुनाव पर कही ये बात

इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं चुनाव के पहले हम लोगों की आपस में चर्चा होती है। रणनीति बनती है कि कैसे काम करना है, कैसे चुनाव जीतना है, जिससे सरकार हम बना सके और जन कल्याण और विकास के कार्यों को आगे बढ़ा सकें।

मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से काम हुए हैं, पूरे देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए काफी उत्सुक और तैयार है। किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी कसर नहीं छोड़नी है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने