Sunami Media News

अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्‍ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्‍यान

अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्‍ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्‍यान

अयोध्या।भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी अयोध्‍या में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। लाखों रामभक्त रामनगरी में हैं।इसको लेकर श्रीराम मंदिर ट्रस्‍ट को नया नियम बनाना पड़ा है।बेहतर सुविधाओं के साथ रामभक्तों को दर्शन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को बड़े बदलाव करना पड़ा है। बता दें कि 23 जनवरी को 5 लाख से अधिक रामभक्त, भगवान राम का दर्शन के लिए पहुंचे थे।स्थिति को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को खुद मोर्चा संभालना पड़ा था।सीएम खुद रामनगरी पहुंचे थे।

सीएम योगी ने कहा था कि रामभक्‍तों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए और मंदिर में दर्शन- पूजन आदि के लिए दिक्‍कत नहीं आनी चाहिए।सीएम के इन निर्देशों के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्‍टर प्‍लान बनाया है।इसके तहत रामभक्तों को जल्‍द से जल्‍द दर्शन कराने की व्‍यवस्‍था की गई है। रामनगरी आने वाले रामभक्‍तों को कुछ बातों का ध्‍यान रखने को कहा गया है।अफसरों का कहना है कि अगर नियम और व्‍यवस्‍था का पालन किया जाए तो कम समय में दर्शन हो जाएंगे।

रामभक्तों को बेहतर सुविधाओं के साथ दर्शन पूजन कराने के लिए फास्ट ट्रैक लेन का निर्माण किया गया है।अगर आप राम जन्मभूमि दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना होगा। इससे 20 से 25 मिनट का समय आप दर्शन के दौरान बचा सकेंगे।इसमें प्रमुख रूप से आपको बिना किसी सामान के मंदिर में आना है,आपको फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कराया जाएगा जो सीधे चेकिंग प्‍वाइंट होते हुए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जाएगी।इससे लगभग 20 से 25 मिनट का समय बच जाएगा।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक फ़ास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है।इसमें बिना किसी सामान और बिना जूता-चप्पल के आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति है।इससे लगने वाले अतिरिक्‍त समय की बचत होगी और वे सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जा सकेंगे।उन्हें फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए चेकिंग पॉइंट तक पहुंचाया जाएगा।यहां से सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे।

बता दें कि राम मंदिर में भगवान राम का दर्शन पूजन के लिए सामान के साथ-साथ कुछ चीजों पर प्रतिबंध है,जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पान, बीड़ी, गुटका और तंबाकू के साथ-साथ दवाएं भी प्रतिबंधित हैं। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए रामभक्तों को लंबी लाइन लगाना पड़ता है। जांच परख के साथ रामभक्तों को अपने सामान जमा कराना पड़ता है।इसके बाद ही राम मंदिर परिसर में प्रवेश पाते हैं।भगवान राम का दर्शन करने के लिए नई व्‍यवस्‍था और नए नियमों को लेकर रामभक्त खुश हैं। नई व्यवस्थाओं को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं।संत समाज ने भी फास्‍ट ट्रेक लेन की प्रशंसा की है। इससे समय की बचत के साथ ही आसानी से अच्‍छा दर्शन हो रहा है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने