Sunami Media News

सुनामी मध्यप्रदेश । मऊगंज जिले के मऊगंज जनपद पंचायतों का धीरे धीरे खुल रहा है पोल

मऊगंज जिले के मऊगंज जनपद पंचायतों का धीरे धीरे खुल रहा है पोल,,,

 सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं इंजीनियरों की खुली पोल जनता उठाई आवाज 

मजदूरों का भुगतान न होने पर कलेक्टर से शिकायत

सरपंच सचिव पर लगे गंभीर आरोप*

कहते हैं मजदूर का पसीना सूखने के पहले उसकी मजदूरी मिल जानी चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है ग्राम रतनगवां गहरवारन के बाद अब ग्राम पंचायत डगडउआ नंबर दो का मामला सामने आया है सरकारी योजनाओं में सुविधाए होने के बावजूद कुर्सी पर बैठे कुछ ऐसे अमानवीय चेहरे हैं जो गरीबों के मेहनत के भुगतान की राशि हजम कर चुके हैं मऊगंज जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत डगडउआ दो का है जहां मनरेगा और गौशाला वृक्षारोपण की एक वर्ष पूर्व लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूरों द्वारा मजदूरी का कार्य किया गया था जिसका लाखों रुपये का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है ग्राम पंचायत के सरपंच शिवम पांडेय व सचिव रामभजन साकेत पर आरोप लगाते हुए शिकायत लेकर आज मजदूर प्रेमधारी साकेत सहित दर्जनों लोग सीईओ कार्यालय में पहुंचे प्रेमधारी साकेत का कहना है कि सीईओ मऊगंज ने चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव के बाद भुगतान करने की बात कही थी लेकिन महीनों बीत गए अभी तक हमारे मेहनत का पैसा नहीं मिला है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अक्टूबर 23 में मऊगंज थाने में कलेक्टर मऊगंज एवं सीईओ मऊगंज से शिकायत की गई किंतु अब तक भुगतान नहीं किया गया ऐसे दर्जनों मजदूर है जिनका काम करने के बाद सरपंच और सचिव द्वारा भुगतान नहीं किया गया वर्षों बीत जाने और शिकायत के बाद भुगतान नहीं किया गया जो चिंता जनक है शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कलाम वाटिका आम वाटिका वृक्षारोपण गौशाला एवं चौकीदारों का भुगतान नहीं हुआ दिसंबर 22 से अप्रैल 23 तक पंचायत द्वारा भुगतान नहीं किया गया

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने