Sunami Media News

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित शहरवासी*की गई है खास तैयारियां

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित शहरवासी*
की गई है खास तैयारियां

श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों के प्रति बढ़ा लोगों का रूझान


बिलासपुर, 20 जनवरी 2024
जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासी बेहद उत्साहित है। शहर में इस दिन विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को दोबारा दिवाली की तरह मनाने की बात शहरवासियों ने की है। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इन दिनों श्री राम से जुड़े धार्मिक किताबों, श्री रामचरितमानस की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। शहरवासी श्री राम के भक्तिभाव में डूबे हैं। शहर के चौंक-चौराहों को आकर्षक भगवा तोरन और ध्वज से सजाया गया है।  
  श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जनमानस में आस्था और उल्लास का भाव है। इन दिनों श्री रामचरितमानस गान व श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों की बिक्री काफी बढ़ गई है। मध्यनगरी चौक स्थित पुस्तक भण्डार के संचालक श्री हिमांशु मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके सभी फर्म की दुकानों में श्री राम से जुड़े धार्मिक पुस्तकों की बिक्री काफी बढ़ी है। श्री राम के विषय में अधिक से अधिक जानने के लिए लोग उत्सुक है जिसके कारण उनसे जुड़ी किताबों की मांग बढ़ी है। 
  अयोध्या के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के प्रति शहरवासी बेहद उत्साहित हैं। हर आयु वर्ग में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है और सभी विभिन्न आयोजनों के जरिए अपने भक्ति भाव प्रकट कर रहें है। शहर के विभिन्न स्थानों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलश यात्रा, भण्डारा, रैली व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। घरों में लोग भोग, आरती, पूजन और दिये जलाकर इस दिन की खुशी मनाएंगे। शहर की छात्रा कामिनी सिदार और मधु ने कहा कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा से वे काफी उत्साहित है और इस दिन वे अपने घर में दीपक जलाकर, पटाखे फोड़कर हर्षोल्लास से इस दिन को मनाएंगे। 
  शहर के अयोध्या नगर की रहने वाली श्रीमती चंदना गोस्वामी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सभी मंदिरों की साफ-सफाई और सजावट की जा रही है। साथ ही साथ भोग वितरण भंडारे की व्यवस्था की गई है। दिवाली की तरह इस दिन को उनके क्षेत्रवासी धूम-धाम से मनाएंगे। 
  श्रीमती पूर्णिमा पिल्ले ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें दुबारा दिवाली मनाने का मौका श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मिल रहा है। इस दिन घरो में रंगोली सजाई जाएगी, दीपक जलाकर वे इस दिन का उत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी की शाम से उनके क्षेत्र में शोभा व कलश यात्रा निकाली जाएगी।

--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने