Sunami Media News

सुनामी न्यूज । राणा दंपति द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा अमरावती में आयोजन, पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए शुरू है व्यवस्था

अमरावती: विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा की ओर से भानखेड़ा से छतरी तालाब मार्ग, दस्तूर नगर में पर 150 एकड़ हनुमान गढ़ी में पंडित प्रदीप जी मिश्र द्वारा 16 से 20 दिसंबर 2023 तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है.


हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई कि 15 तारीख को अमरावती शहर में एक भव्य कलश यात्रा शुरू की जाएगी. इस बीच वह गांव के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसी स्थान पर व्यवस्था कर रही हैं.

आयोजकों ने बताया कि इस कथा को सुनने के लिए करीब पांच लाख श्रद्धालु आएंगे और सभी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर लप्पी सेठ जाजोदिया ने कहा कि इस शिवपुराण कथा को विधिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के सभी सामाजिक संगठन एकजुट हुए हैं.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने