Sunami Media News

धैर्य और मौन रहकर संगठन को मजबूत नींव देने वाले विकास पुरुष परम सम्माननीय राजेंद्र शुक्ला जी को मध्य प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जानें पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं.

राजनीति एक बहुत ही सुंदर शब्द है जिसका मतलब है नीतियों के आधार पर जनसेवा लेकिन इस शब्द को लोग बदनाम करने लगे. 


राजनीति के सही मायने की पहली शर्त है धैर्य और अनुशासन जो कि दिखाया है हम सब के लाड़ले नेता आदरणीय राजेंद्र शुक्ला जी ने.

ज्यादा नहीं लगभग तीन साल पहले की बात है भारतीय जनता पार्टी महाराज सिंधिया के समर्थन में सरकार बना रही थी ऐसे में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर थोड़ा उलझन थी तब तत्कालीन कैबिनेट मंत्री जी ने संगठन को सर्वोपरि मानकर मंत्रालय छोड़ा जिससे पार्टी और सरकार को मजबूती मिले. आदरणीय जी की महत्वकांक्षा केवल जन सेवा और क्षेत्रीय विकास रहा है जिसका परिणाम सुखद रहा और आज वो मिला जिसके वे हमेशा से हकदार रहे हैं. 

धैर्य और मौन रहकर संगठन को मजबूत नींव देने वाले विकास पुरुष परम सम्माननीय राजेंद्र शुक्ला जी को मध्य प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जानें पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप के अधिकारों का लाभ पूरे प्रदेश में मिलेगा और मध्य प्रदेश बनेगा नंबर वन.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने