Sunami Media News

सुनामी छत्तीसगढ़ । 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

सुनामी छत्तीसगढ़ । 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस 

*पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, नगरीय निकाय,जनपद और ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी*

*निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक लेंगे सुशासन स्थापित करने का संकल्प* 

*शहरों और ग्रामों में 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियान*

*कलेक्टर अवनीश शरण ने तैयारी शुरू करने दिए निर्देश*

बिलासपुर 19 दिसम्बर 2023/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में जिले की सभी नगरीय निकायों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने राज्य शासन से मिले निर्देशों के बाद अफसरों को इसकी तैयारी शुरू करने को कहा है।
 कलेक्टर ने आज पत्र जारी कर सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। 

 सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा। 

ग्रामीण इलाकों की तरह शहरों में भी सुशासन दिवस मनाया जायेगा। निगम क्षेत्रों में अटल जी की कविता पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित करने को कहा है। उन्होंने निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं पालन प्रतिवेदन संचालक, पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक नगरीय प्रशासन , नया रायपुर को भेजा जाए।
पटेल/

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने