Sunami Media News

CM नहीं बनने की स्थिति में यह मेरा अंतिम चुनाव', सिंहदेव बोले- कोई हटाए, उससे पहले ही खाली कर देनी चाहिए सीट,,,,

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं बनने की स्थिति में यह मेरा अंतिम चुनाव है। उन्होंने कहा कि मैं संन्यास नहीं लूंगा। संगठन में काम करता रहूंगा। एक प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि कोई हटाए उससे पहले ही सीट खाली कर देनी चाहिए। युवाओं और नए लोगों को भी अवसर मिलना चाहिए। राजनीति में इतना कड़ा निर्णय लेने की भी क्षमता होनी चाहिए।


छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नहीं बनने की स्थिति में यह मेरा अंतिम चुनाव होगा। मैं राजनीति से संन्यास लेने की बात नहीं कर रहा हूं। मैं राजनीति में रहूंगा। संगठन से जो दायित्व मिलेगा, उसका निर्वहन करूंगा। दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन नईदुनिया से बात करते हुए सिंहदेव ने मुख्यमंत्री बनने की पांच वर्ष पुरानी अपनी इच्छा को इस बार सामने रखा।

अंतिम चुनाव के प्रश्न पर हंसते हुए वह बोले- जब पानी स्थिर हो जाता है तो उसमें भी काई लग जाती है। कोई आपको हटाए, उससे पहले ही निर्णय लेना उचित है। मेरा तो मानना है कि हटाने से पहले सीट खाली कर देनी चाहिए। युवाओं और नए लोगों को भी अवसर मिलना चाहिए। राजनीति में इतना कड़ा निर्णय लेने की भी क्षमता होनी चाहिए।


सिंहदेव ने कहा कि 75 प्लस से मैं हमेशा बचता रहा हूं। यह शायद संभव नहीं है, लेकिन यदि दो-तिहाई से ज्यादा सीटें कांग्रेस को नहीं मिली तो मुझे निराशा होगी।


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने