Sunami Media News

आप के कोटा में हुए रोड शो में पंजाब के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया जी ने कोटा प्रत्याशी पंकज जेम्स के लिए मांगा वोट


 *दिनांक:-29/10/2023*

 *आप के  कोटा में हुए रोड शो में पंजाब के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया जी ने कोटा प्रत्याशी पंकज जेम्स के लिए मांगा वोट*

आम आदमी पार्टी का आज दिनांक 29 10 2023 को कोटा विधानसभा के कोटा में जय स्तंभ चौक से रेलवे स्टेशन तक रोड शो में आम आदमी पार्टी के कोटा विधानसभा प्रत्याशी पंकज जेम्स के साथ पंजाब के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी हार्दिक मुंडिया जी ने शामिल होकर कोटा की जनता से कोटा के प्रत्याशी पंकज जेंट्स के लिए वोट करने की अपील करी।

आज के कोटा में हुए इस रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान जी एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जी शामिल होने वाले थे किंतु आज कमर्शियल एयरलाइन की उड़ान में देरी होने के कारण कोटा में हुए आज के रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान जी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जी आज के इस रोड शो में शामिल नहीं हो सके उनके स्थान पर हरदीप मुंडिया जी ने शामिल होकर रोड शो में कोटा विधानसभा से आपका प्रत्याशी पंकज जेम्स के लिए वोट मांगा


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने