Sunami Media News

आलोक सिंह संयुक्त महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय महासचिव किसान कांग्रेस को मुंगेली जिला का बनाया गया संगठन प्रभारी,,,,,

आलोक सिंह ठाकुर संयुक्त महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष को मुंगेली जिला का बनाया गया संगठन प्रभारी,,,,,


छत्तीसगढ़ की मुंगेली विधानसभा सीट अनूसुचित जाति के लिए आरक्षित है पिछले दो चुनाव से बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है. राज्य के गठन के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करने में कामयाब रही है, लेकिन जब 2008 में हारी तो फिर दोबारा से वापसी नहीं कर सकी है. अब एक बार फिर जीत की जद्दोजहद में जुटी है इसी कड़ी में इस बार कांग्रेस कोई कसर नही छोड़ना चाहती है ओर बिलासपुर के अनुभवी नेता एवं कई राज्यो में चुनाव की बागडोर सम्हाल चुके श्री आलोक सिंह संयुक्त महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय महासचिव किसान कांग्रेस को मुंगेली जिला का संगठन प्रभारी बनाया गया है ।

हलाकि ये चुनाव बहुत ही आसान नही होगा लक्ष्य बहुत चुनवती भरा रहना वाला है

बता दे कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से अलग होकर मुंगेली जिला बना है. आगर नदी, मनियारी, रहन और शिवनाथ नदी के आंचल में फैले इस जिले में अचानकमार, टाईगर रिजर्व सहित सेतगंगा, मदकूद्वीप जैसे ऐतिहासिक स्थल भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हैं.

मुंगेली विधानसभा के लिए कांग्रेस कई दावेदारों ने  ने आवेदन जमा किए हैं जबकि बीजेपी अपने मौजूदा विधायक पुन्नुलाल मोहले को ही मैदान में उतारने का मन बन बना रही है ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने