Sunami Media News

छत्तीसगढ़ में आखिर क्यों सता रहा नेताओं को सर्वे रिपोर्ट का डर,

छत्तीसगढ़ में आखिर क्यों सता रहा नेताओं को सर्वे रिपोर्ट का डर, 

सुनामी छत्तीसगढ़ । www.sunamichhattisgarh.com

छत्तीसगढ़ में पांच महीने अधिकांश लोग ईडी और आइटी क्या बला नहीं जानते थे और ना ही इसके बारे में साफ-साफ पता ही था। बीते पांच महीने से जिस कदर छग में दोनों डिपार्टमेंट कहर बरपा रहे हैं खास को तो पहले से पता था अब आम आदमी भी अच्छी तरह जानने और समझने लगे हैं। अब तो बोलचाल की भाषा में ईडी आइटी आने लगा है।

सर्वे मैनेजेबल तो नहीं टिकट की दौड़ में शामिल दावेदारों, विधायकों,मंत्रियों के अलावा पूर्व मंत्रियों को जितना डर अपनी पार्टी के कामकाज और दिशा निर्देश व मापदंड से नहीं हो रहा है उससे कहीं ज्यादा डर मौजूदा दौर में हो रहे सर्वे रिपोर्ट से हो रहा है। इनके बीच चर्चा भी आम है कि पता नहीं सर्वे का मापदंड क्या है और किस आधार पर इसे सार्वजनिक किया जा रहा है। इनके बीच इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही है कि कहीं मैनेजेबल तो नहीं। इनके लिए यह भी शोध का विषय है कि कथित सर्वे के पीछे विरोधी दल का हाथ तो नहीं। या फिर अपने बीच से ही कोई विभीषण की भूमिका तो नहीं निभा रहा। पता नहीं कौन कब किस रूप में आ जाए। बहुरुपिया तो दूर से समझ में आ जाता है पर आस्तिन में रहने वालों की जानकारी ही नहीं हो पाता। डसने के बाद पता चलता है कि आस्तिन में भी कुछ इसी तरह के लोग छिपे थे। बहरहाल दिन प्रतिदिन इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे सर्वे ने इनकी तो हालत ही खराब कर दी है। एक चर्चा यह भी हो रही है कि मजे लेने के लिए इसे एडिट भी कर दे रहे हैं।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में पांच महीने पहले तक अधिकांश लोग ईडी और आइटी क्या बला नहीं जानते थे और ना ही इसके बारे में साफ-साफ पता ही था। बीते पांच महीने से जिस कदर छग में दोनों डिपार्टमेंट कहर बरपा रहे हैं खास को तो पहले से पता था अब आम आदमी भी अच्छी तरह जानने और समझने लगे हैं। अब तो बोलचाल की भाषा में ईडी आइटी झट आने लगा है। हाल के दिनों में भाजपा कार्यालय में आइटी सेल का गठन हुआ। अखबारों में खबर छपी। जिला भाजपा ने जारी की आइटी की अपनी टीम। चुनावी माहौल है।



जाहिर है इन दिनों चौक-चौराहों से लेकर पान दुकान और सरकारी कार्यालयों सभी जगह चुनावी ही चर्चा हो रही है। शहर के  चौक चौराहो  पर सुबह-सुबह चर्चा चल रही थी। अब देखो केंद्र सरकार के अलावा भाजपा भी आइटी बना लिया है। भाजपा की आइटी टीम पता नहीं कहां-कहां जाएगी। कुछ तो मासूमियत से नाम भी गिनाने लगे। पक्का है बास पहले इनके यहां,फिर यहां-यहां। एक ने कान में धीरे से कहा। ये वो आइटी नहीं है भाई। ये आइटी सेल है। जो भीतर होगा उसे बाहर आपके मोबाइल पर पढ़ाने के लिए है ये आइटी।



Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने