Sunami Media News

शिव पूजन के लिए बेहद खास है सावन का अंतिम सोमवार, बन रहे ये 5 खास योग


शिव पूजन के लिए बेहद खास है सावन का अंतिम सोमवार, बन रहे ये 5 खास योग


शिवभक्ति का पावन माह सावन अब अपनी समाप्ति की ओर है. 04 जुलाई को सावन महीने की शुरुआत हुई थी और 31 अगस्त 2023 सावन का महीना समाप्त हो जाएगा. इस बार सावन माह में अधिक मास लगने के कारण 8 सावन सोमवार का संयोग बना.

सावन के 7 सोमवार बीच चुके हैं. अब आठवां या आखिरी सावन सोमवार का व्रत 28 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. यह दिन शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत ही खास रहेगा. ऐसे भक्त जो पूरे सावन किसी कारण शिवजी का जलाभिषेक, रुदाभिषेक या व्रत आदि नहीं कर पाएं, वह सावन के अंतिम सोमवार ये काम कर सकते हैं. क्योंकि इसके बाद अब अगले साल आपको मौका मिलेगा.


सावन महीने में प्रत्येक सोमावर विशेष रहा है. इससे पहले सातवें सावन सोमवार पर भी सोमवार के दिन नाग पंचमी थी और अब सावन के अंतिम सोमवार के दिन ही सोम प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. सोम प्रदोष व्रत और सावन सोमवार व्रत दोनों ही शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है. इसके साथ ही इस दिन कई शुभ योग भी बनेंगे. ऐसे में धार्मिक दृष्टिकोण से सावन के अंतिम सोमवार को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा


पंचांग के अनुसार, सोमवार 28 अगस्त 2023 को शाम 06:22 तक सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी. ऐसे में आप सुबह सोमवार व्रत की पूजा और शाम में प्रदोष व्रत का पूजा कर सकते हैं.

  • सुबह की पूजा का मुहूर्त: सुबह 09:09 - दोपहर 12:23 तक
  • प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त: शाम 06:48 - रात 09:02 तक

आखिरी सावन सोमवार पर 5 शुभ योग (Last Sawan Somwar 2023 Shubh Yog)

सावन के आखिरी सोमवार पर जहां सोम प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. वहीं इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसमें किए पूजा-व्रत से भक्तों को लाभ होगा. जानते हैं 28 अगस्त को आठवें सोमवार पर बनने वाले शुभ योग और मुहूर्त.   

  • आयुष्मान योग: सुबह 08:27 मिनट तक
  • सौभाग्य योग: सुबह 08: 27 मिनट से लेकर शाम 05:51 तक
  • सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग: मध्यरात्रि 01:01 से
  • रवि योग:  मध्यरात्रि 01:01 से
  • सोम प्रदोष व्रत: 8वें सावन सोमवार पर सोम प्रदोष व्रत का अद्भुत संयोग भी बन रहा है



Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने